Maruti की नए सेगमेंट में जल्द लांच होगी 5 Door नई Jimny, पॉवरफुल इंजन और अपडेटेड फीचर्स के साथ Mahindra Thar का करेंगी सूपड़ा साफ। मारुति सुजुकी ने अपकमिंग एसयूवी जिम्नी के लॉन्च डेट के खुलासे की जानकरी नहीं दी है। इस धांसू ऑफ-रोडिंग एसयूवी को जल्द ही भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है। यह 5 डोर ऑप्शन में आ सकती है। मारुती जिम्नी एसयूवी में नए एडवांस फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन भी दिया गया है।
मारुती जिम्नी एसयूवी में बेहतरीन लुक दिया गया है

मारुती जिम्नी के लुक की बात करे तो Jimny के पांच दरवाजों वाला मॉडल अपने आइकॉनिक काइनेटिक येलो बॉडी कलर और मैचिंग डोर हैंडल में आ सकता है। इसमें बड़े व्हील आर्च, बंपर, ओआरवीएम और साइड क्लैडिंग सभी काले प्लास्टिक में दिए जा सकते है। मारुती Jimny एसयूवी के किनारे में कोई टेललाइट नहीं लगेगी। इसके बजाय, उन्हें बंपर के अंदर नीचे की तरफ रखा जा सकता है। मारुती जिम्नी में एक शानदार लुक देखा जा सकता है।
मारुती जिम्नी एसयूवी में ज्यादा स्पेस मिल सकता है
Maruti Suzuki Jimny एसयूवी 5-डोर मॉडल के अंदर ज्यादा जगह मिलने की संभावना बताई जा रहे है। मारुती सुजुकी Jimny में व्हीलबेस लगभग 2,500 mm दिए जा सकते है। जो छोटे वर्जन की तुलना में कम से कम 300 mm ज्यादा दिया गया है। मारुती सुजुकी जिम्नी एसयूवी की कुल लंबाई 4 मीटर से कम रह सकती है। इसके पीछे के दरवाजे के हैंडल बगल में खुल सकते है। मारुती जिम्नी एक ऑफ रोड एसयूवी में से सबसे शानदार एसयूवी हो सकती है।
मारुती जिम्नी एसयूवी में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए है

जिम्नी में नए एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है। Maruti Suzuki Jimny में एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग्स जैसे ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते है। मारुती सुजुकी जिम्नी में शानदार फीचर्स के साथ काफी सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
मारुती जिम्नी एसयूवी में दमदार माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी इंजन शामिल किया गया है
Maruti Jimny में पॉवरफुल और दमदार इंजन दिया गया है। मारुती Jimny एसयूवी में 1.5L K15B पेट्रोल इंजन देखा जा सकता है। जो कि 12V SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस देखने को मिल सकता है। यह इंजन 102bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट के साथ देखा जा सकता है। नई Maruti Jimny 5 डोर में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।