Maruti की लोकप्रिय Alto 800 आ रही नए रापचिक लुक में सबकी नींदे उड़ाने, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से बरकरार रखेंगी No.1 का ताज

0
973
Maruti की लोकप्रिय Alto 800 आ रही नए रापचिक लुक में सबकी नींदे उड़ाने, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से बरकरार रखेंगी No.1 का ताज

Maruti Suzuki Alto 800 : Maruti की लोकप्रिय Alto 800 आ रही नए रापचिक लुक में सबकी नींदे उड़ाने, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से बरकरार रखेंगी No.1 का ताज। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी की बेहद लोकप्रिय रही एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti आल्टो 800 के न्यू जेनरेशन मॉडल की बिना ढंकी हुई और साफ तस्वीरें सामने आ रही है। मारुति सुजुकी Alto 800 में नए स्मार्ट फीचर्स के साथ दमदार माइलेज भी देखने को मिलता है।

मारुति सुजुकी आल्टो 800 में बेहतरीन लुक दिया है

WhatsApp Image 2023 02 08 at 10.16.45 AM 1
Maruti की लोकप्रिय Alto 800 आ रही नए रापचिक लुक में सबकी नींदे उड़ाने, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से बरकरार रखेंगी No.1 का ताज

डिज़ाइन की बात करे तो New Maruti Alto 800 बिल्कुल नए एक्सटीरियर के साथ देखने को मिलती है। इसमें बड़े स्वेप्टबैक हेडलैंप, नए बंपर और टेललाइट्स लगे होंगे। फ्रंट फेस में नई सेलेरियो के जैसे डिजाइन के साथ एक नया और बड़ा ग्रिल देखने को मिल जाता है। हैचबैक पहले से लंबी दी गई है और इसमें बॉक्सियर साइड प्रोफाइल देखने को मिलजाते है। नई maruti Alto 800 में एक फ्लैट रूफलाइल और आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़िए Creta की मुश्किलें बढ़ाने आ रही Kia Seltos मिड साइज एसयूवी, बेहतरीन लुक के साथ मिलेंगे तूफानी फीचर्स और दमदार माइलेज

मारुति सुजुकी आल्टो 800 में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए है

फीचर्स की बात करे तो New Maruti Suzuki Alto 800 कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम भी देखने को मिल सकते है। मारुति Alto 800 कार के टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री का ऑप्शन दिया गया है।  नई मारुति सुजुकी ALto 800 में ड्युल एयर बैग कार के टॉप वेरिंएट VXI में मिल सकता है।

ये भी पढ़िए –  Tata Nano EV आ रही नए स्पोर्टी लुक में मार्केट में अपना दबदबा कायम रखने, दमदार रेंज के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स

maxresdefault 2023 02 08T100822.718

मारुति सुजुकी आल्टो 800 में मजबूत इंजन शामिल किया है

इंजन की बात करे तो मारुती Suzuki Alto 800 कार में 796 cc का F8D 3 सिलिंडर इंजन शामिल किया जा सकता है। यह इंजन 69 nmटॉर्क के साथ 47 bhp पावर जेनरेट करने में सक्षम है। मारुती सुजुकी ALTO कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल सकता है। कंपनी का दावा है कि कार 22.05 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।