Maruti की कार लेने का सपना देखने वालो के लिए बड़ा झटका, नए साल में महंगी होगी सभी कारें, जानिए वजह

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Maruti की कार लेने का सपना देखने वालो के लिए बड़ा झटका, नए साल में महंगी होगी सभी कारें, जानिए वजह

Maruti की कार लेने का सपना देखने वालो के लिए बड़ा झटका, नए साल में महंगी होगी सभी कारें, अगर आप नए साल पर मारुति सुजुकी की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। कंपनी ने 1 जनवरी 2024 से अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी के अनुसार गाड़ियों पर आने वाली लागत के चलते दामों में यह बढ़ोतरी की जा रही है। हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस मॉडल पर कितनी कीमत बढ़ेगी।

यहां आपको बता दें कि इससे पहले मारुति सुजुकी ने बीते 1 अप्रैल को अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि की थी। उस समय कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमतों में 0.8% की बढ़ोतरी की थी। अब देखने वाली बात यह होगी की कीमतों में इजाफा होने के बाद इन कंपनियों की सेल्स पर क्या असर पड़ेगा?

Maruti की कार लेने का सपना देखने वालो के लिए बड़ा झटका, नए साल में महंगी होगी सभी कारें, जानिए वजह

यह भी पढ़े:- Maruti की क्वीन Swift अब नए अवतार में फुल्ली लोडेड, पॉवरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज और फीचर्स भी स्मार्ट

Maruti Suzuki की अक्टूबर में सेल

प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2023 में Maruti Suzuki की कुल 145047 यूनिट्स की सेल हुई। जिसमें Maruti Suzuki Swift   की 20598 यूनिट्स, Maruti Suzuki Baleno की 16594, Maruti Suzuki Brezza की 16050 यूनिट्स की सेल हुई है। बता दें Swift कंपनी की हैचबैक कार है, जिसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। कंपनी इसके ईवी वर्जन पर काम कर रही है। जो जल्द ही पेश होगा।

http://betulsamachar.com/innova-ki-hekdi-nikal-raha-new-ertiga-ka-stylish-look/