Wednesday, March 22, 2023

Maruti की 7 सीटर नई Ertiga ने जीता सबका दिल, कम कीमत में ज्यादा के माइलेज से बनी बेस्ट MPV, देखे लाजवाब फीचर्स और लुक

New Maruti Ertiga : Maruti की 7 सीटर नई Ertiga ने जीता सबका दिल, कम कीमत में ज्यादा के माइलेज से बनी बेस्ट MPV, देखे लाजवाब फीचर्स और लुक। देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति भारतीयों के दिलों पर राज करती है। बाजार में कंपनी की सभी कारों की अच्छी डिमांड रहती है। मारुति की सात सीटर कार की वेटिंग काफी ज्यादा हो चुकी है। मारुती कंपनी ने नई Ertiga MPV का नया मॉडल लांच कर दिया है। मारुती अर्टिगा सबसे बेस्ट MPV बन गई है।

नई मारुती सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में नए स्मार्ट फीचर्स दिए गए है

maxresdefault 2022 12 23T180313.187
Maruti की 7 सीटर नई Ertiga ने जीता सबका दिल, कम कीमत में ज्यादा के माइलेज से बनी बेस्ट MPV, देखे लाजवाब फीचर्स और लुक

New smart features have been given in the new Maruti Suzuki Ertiga MPV

नई Maruti Suzuki अर्टिगा एसयूवी में प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, फ्रंट एसी, पावर विंडो, टोटल सीएनजी मोड टाइम, रिमोट की-लैस एंट्री, चार स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर सीट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

ये भी पढ़िए Maruti Eeco 7 सीटर आ रही Bolero, Scorpio की टेंशन बढ़ाने, कम कीमत में पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ

मारुती सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में मजबूत इंजन दिया गया है

Maruti Suzuki Ertiga MPV has a strong engine

मारुती सुजुकी Ertiga एसयूवी में पहले से बेहतर K-सीरीज 1.5-लीटर डुअल VVT इंजन देखने को मिल जाता है। जो 103 ps पावर और 136.8 nm टॉर्क जनरेट के साथ आता है। मारुती कंपनी ने इसे MPV में मिलने वाले माइलेज को और बढ़ाने के लिए तैयार किया है। इस अर्टिगा में इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। जबकि पिछली 4-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट को हटाकर 6-स्पीड यूनिट शामिल किया गया है।

maxresdefault 2022 12 23T180809.732

मारुती सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है

Maruti Suzuki Ertiga MPV gets more mileage

नई Marutiअर्टिगा एसयूवी में कंपनी का दावा है कि पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट 20.51 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है। साथ ही मारुती अर्टिगा के पेट्रोल (ऑटोमैटिक) वेरिएंट में 20.3 kmpl का माइलेज मिल सकता है। नई अर्टिगा के मॉडल पर पैडल शिफ्टर्स भी देखने को मिल जाता है।

ये भी पढ़िए Honda ने लांच की डिस्क ब्रेक वाली Activa 7G, शानदार लुक के साथ मिलेंगा 68kmpl माइलेज, कम कीमत में बम फीचर्स

नई मारुती सुजुकी अर्टिगा एमपीवी की कीमत (New Maruti Suzuki Ertiga MPV Price)

maxresdefault 2022 12 23T180025.452

नई मारुती सुजुकी अर्टिगा MPV के नौ वैरिएंट भारतीय बाजार में मिलते हैं जिनमें मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी शामिल हैं। अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये रखी गई है। 7 सीटर MPV में सीएनजी का विकल्प सिर्फ VXi और ZXi में दिया गया है। जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 10.50 लाख रुपये और 11.60 लाख रुपये तक मिल जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular