New Maruti Suzki Ertiga 2023 : Maruti की 7 सीटर नई Ertiga MPV अब प्रीमियम फीचर्स और मॉडर्न लुक में, कम कीमत में जबरदस्त माइलेज से महंगी से महंगी MPV को पिलाया पानी। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी कंपनी की मारुती सुजुकी Ertiga अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है। भारतीय मार्केट में ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी काफी पसंद की जा रही है। मारुति सुजुकी इस एमपीवी की लोकप्रियता को देखते हुए इसका नया वर्जन 23 Ertiga लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह 7-सीटर MPV 14 डिफरेंट वैरिएंट्स और 6 कलर में के साथ लांच की जा सकती है। नई मारुती सुजुकी Ertiga MPV सबसे बेस्ट और सबकी पसंदीदा बन गई है।
मारुती सुजुकी Ertiga एमपीवी में वॉयस कमांड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया गया है

New मारुती सुजुकी Ertiga एमपीवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले और सुजुकी कनेक्टेड कार की टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा मारुती Suzuki Ertiga में 360 डिग्री व्यू कैमरा और पावर्ड टेलगेट जैसे कुछ और फीचर्स शामिल किये गए है। नई maruti suzuki अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट के साथ आती है। इसके साथ ही कनेक्टेड कार फीचर्स में कार ट्रैकिंग, टोअवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़िए – Kia Seltos आ रही नए वेरिएंट और आकर्षक लुक में, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और शानदार माइलेज से Creta की हुई बोलती बंद
मारुती सुजुकी Ertiga एमपीवी में नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड ट्रिम जैसे फीचर्स दिए गये है
Maruti सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में ग्रिल, फ्रंट बंपर, व्हील कवर और डिज़ाइन में नया रूप देखने को मिल जाता है। अर्टिगा कार के अंदर एक फ्रेश फील दिया गया है। मारुती कार के केबिन में डैशबोर्ड पर नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड ट्रिम देखने को मिलता है। वहीं इस कार में पहले से ज्यादा प्रीमियम सीटें दी गई हैं। Maruti Ertiga में नए डायनैमिक क्रोम विंग वाला फ्रंट ग्रिल और बैक डोर पर भी क्रोम इन्सर्टेड देखने को मिल जाता है। इसके अलावा 2 डिफरेंट कलर्स में अलॉय व्हील्स दिए गए है। मारुती सुजुकी अर्टिगा में 3D ओरिगैमी स्टाइल LED टेल लैंप्स और रियर लैंप में रीट्रेकेबल ORVMs भी देखने को मिल सकता है।

मारुती सुजुकी Ertiga एमपीवी में मजबूत नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है
मारुती सुजुकी कंपनी ने नई Ertiga MPV में K15C 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लांच की जा सकती है। जबकि एक्सपोर्ट किए जाने वाले वर्जन में पुराना K15B इंजन देखने को मिलता है। इन इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। मारुति ने K15 पेट्रोल इंजन में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी जोड़ी गई है। इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। मारुती अर्टिगा कार के CNG वर्जन 26.11 km /kg का माइलेज देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – मार्केट में रुतबा कायम रखने आ रही नए स्पोर्टी लुक में Yamaha MT, तूफानी फीचर्स और कम कीमत से Apache, Pulsar को पछाड़ा
नई मारुती सुजुकी Ertiga एमपीवी की कीमत

New Maruti Suzuki Ertiga कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये रखी गई है और इस कार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। नई मारुति सुजुकी Ertiga MPV का भारतीय बाजार में महिंद्रा बोलेरो, टाटा सूमो जैसी कारो के साथ मुकाबला हो सकता है।