Wednesday, October 4, 2023
HomeऑटोमोबाइलMaruti की 5.51 लाख कीमत और 34 माइलेज वाली इस कार ने...

Maruti की 5.51 लाख कीमत और 34 माइलेज वाली इस कार ने रचा इतिहास, इसके आगे Nexon और Creta भी पड़ी फीकी

Maruti की 5.51 लाख कीमत और 34 माइलेज वाली इस कार ने रचा इतिहास, इसके आगे Nexon और Creta भी पड़ी फीकी। मारुति सुजुकी जून 2023 में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही है. कुल कार बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर हुंडई और तीसरे पर टाटा रही है. वहीं, मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, इसने सबको पीछे छोड़ दिया है, जिनमें Tata Nexon और Hyundai Creta भी शामिल हैं.

Maruti की 5.51 लाख कीमत और 34 माइलेज वाली इस कार ने रचा इतिहास, इसके आगे Nexon और Creta भी पड़ी फीकी

image 1125

मारुति वैगनआर करीब दो दशक से देश में बिक रही है. इस दौरान इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक बहुत कुछ अपडेट हुआ है. यह किफायती कीमत पर बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज ऑफर करती है. इसकी कीमत 5.51 लाख रुपये से 7.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. वैगनआर CNG पर यह 34.05km/kg तक का माइलेज देती है. आइये जानते है इसके दमदार इंजन और इसके कीमतों के बारे में।

यह भी पढ़े:- Petrol सूंघकर मदहोश हो जाती है Maruti की 35KM के माइलेज वाली ये कार, शानदार लुक और तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी बस इतनी

Maruti WagonR का दमदार इंजन और शानदार फीचर्स

image 1123

मारुति सुजुकी वैगनआर दो इंजन ऑप्शन- 1 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल में आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प है. CNG वेरिएंट भी आते हैं लेकिन सीएनजी के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-इंच), 4 स्पीकर्स, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ORVMs, डुअल फ्रंट एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Maruti की 5.51 लाख कीमत और 34 माइलेज वाली इस कार ने रचा इतिहास, इसके आगे Nexon और Creta भी पड़ी फीकी

यह भी पढ़े:- Hyundai की सबसे पॉपुलर एसयूवी Creta EV जल्द बिखेरेगी अपना जलवा, शानदार रेंज और तगड़े लुक के साथ Nexon EV की उल्टी गिनती शुरू

Maruti WagonR की कीमतें (एक्स शोरूम)

image 1124

— मारुति सुजुकी वैगन आर टूर H3- 5,51,500 रुपये
— मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआई 1.0एल- 5,54,500 रुपये
— मारुति सुजुकी वैगन आर वीएक्सआई 1.0एल- 5,99,500 रुपये — मारुति सुजुकी वैगन आर ज़ेडएक्सआई 1.2L- 6,28,000 रुपये
— मारुति सुजुकी वैगन आर टूर एच3 सीएनजी- 6,41,500 रुपये
— मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआई सीएनजी 1.0एल- 6,44,500 रुपये
— मारुति सुजुकी वैगन आर वीएक्सआई एजीएस 1.0एल- 6,54,500 रुपये
— मारुति सुजुकी वैगन आर ज़ेडएक्सआई+ 1.2L- 6,75,500 रुपये — मारुति सुजुकी वैगन आर ज़ेडएक्सआई एजीएस 1.2L- 6,83,000 रुपये
— मारुति सुजुकी वैगन आर वीएक्सआई सीएनजी 1.0एल- 6,89,500 रुपये — मारुति सुजुकी वैगन आर जेडएक्सआई+एजीएस 1.2L- 7,30,500 रुपये

RELATED ARTICLES