लो आ गया ख़ुशख़बरी! मारुति ने शुरू कर दी Maruti Suzuki Invicto MPV की डिलीवरी, लोगों ने दिया अच्छा फीडबैक

0
64

Maruti Suzuki Invicto हाल ही में देश की सबसे बड़ा काम मेकर कंपनी मारुती सुजुकी ने धमाल कर दिया है, कंपनी ने पहली बार अपने पोर्टफोलियो में ऐसी प्रीमियम एसयूवी को लॉन्च किया हैं जो मार्केट में आते ही पॉपूलर हो गई है। मारुति ने भारत में अपनी सबसे महंगी और प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) को 25 लाख के बजट लॉन्च किया था। ग्राहकों के लिए खुशखबरी है कि कंपनी ने Invicto की की डिलीवरी शुरू कर दी है।

maruti suzuki invicto right front three quarter1

मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) कीमत और वेरिंएट

वही इस सस्ती प्रीमियम एसयूवी की शुरुआती कीमत भारत में 24.79 लाख है। यह सिंगल पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) जेटा प्लस और अल्फा प्लस के दो वैरिएंट और चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस गाड़ि को ग्राहक खूब पंसद कर रहे हैं। क्योंकि मारुती कंपनी की अब तक सबसे ज्यादा कीमत में आने वाली एसयूवी है, जिसे हर कोई पंसद कर रहा है। कंपनी के इस गाड़ी की बुकिंग तेजी से हो रही है। जिससे कंपनी ने गाड़ी को लेकर तगड़ा प्लान बनाया है।

मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) का पॉवरट्रेन और माइलेज

कंपनी ने इस एसयूवी को टोयोटा हायक्रॉस के बेस्ड बनाया है, जिससे कई चीजे में टोयोटा हायक्रॉस की तरह समान है तो वही कंपनी ने मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) में ही 2.0-लीटर एटकिंसन इंजन मिलता है, जो 183bhp की पावर और 188Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है ये इनविक्टो का माइलेज 23.24 किमी. प्रति लीटर है।

maruti suzuki invicto left front three quarter17

ये भी पढ़ें- मार्केट में लोगों के दिलों पर राज कर रहीं Tvs की शानदार Tvs IQube St Electric Scooter, 140 किमी के रेंज के साथ बनी सभी ग्राहकों की पसंद

मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) के फीचर्स

फीचर्स के मामले मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) को और धांसू बनाया है, जिससे इसमें पैनारॉमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, ड्राइवर के लिए सात इंच का कलर्ड डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स है।