Maruti की 1200cc वाली धाकड़ Swift ख़रीदे मात्र 1.5 से 2 लाख रुपये में, यहाँ मिल रही है एक से बढ़कर एक शानदार बजट में Swift कार

0
462
Swift

Maruti की 1200cc वाली धाकड़ Swift ख़रीदे मात्र 1.5 से 2 लाख रुपये में, यहाँ मिल रही है एक से बढ़कर एक शानदार बजट में Swift कार लोगों का सपना होता है कि वो अपने और अपने परिवार के लिए एक कार खरीदे। लेकिन बजट की समस्या होने की वजह से एक नयी कार लेना हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता है। ऐसी स्थिति में सेकंड हैंड कार लेना ही सबसे बेस्ट विकल्प होता है। आज हम आपको बहुत ही कम यानी कि लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये से शुरू होने वाली सेकंड हैंड कारों की जानकारी देने वाले हैं।

Maruti की 1200cc वाली धाकड़ Swift ख़रीदे मात्र 1.5 से 2 लाख रुपये में, यहाँ मिल रही है एक से बढ़कर एक शानदार बजट में Swift कार

यह भी पढ़े : अब Hero ला रहे है Honda Shine को मार्केट से भगाने Super Splendor 2023, अपने नए लुक और फीचर्स से 125cc सेगमेंट पर करेगी…

1. Maruti Swift LDI मारुती स्विफ्ट

Maruti की सबसे ज्यादा पसन्द की जाने वाली कारों में शामिल Swift भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। हाल फ़िलहाल मे कम्पनी ने इसे बंद कर दिया है, लेकिन 2018 से 2021 तक इस कार का प्रोडक्शन जोरों शोरो से हुआ है। LDI लाइन अप का सबसे टॉप वेरिएंट है, इसकी कीमत महज 5.99 लाख रुपये है। 6 कलर ऑप्शन मे आने वाली यह कार 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। सेकंड हैंड कार की बात करे तो, जयपुर आधारित 2007 मॉडल को बिक्री के लिए लिस्टेड किया गया है। डीजल वेरिएंट वाली यह कार अब तक कुल 1,53,137 किलोमीटर चल चुकी है और कार के ऑनर ने इसके लिए 1.30 लाख रुपये की मांग की है।

2. Maruti Swift VXI मारुती स्विफ्ट

Swift के पेट्रोल वेरिएंट वाली इस कार की कीमत 7.74 लाख रुपये है। इस कार का पावरट्रेन 89bhp की पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। मैनुअल ट्रांसमीशन के साथ यह कार 22.38 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देती है। साथ ही 6 कलर ऑप्शन मे भी खरीदारी को उपलब्ध है। सेकंड हैंड की बात करे तो, Maruti Swift VXI का 2009 माॅडल अंबाला में बिक्री को उपलब्ध है। यह कार अब तक कुल 1,53,821 किलोमीटर चल चुकी है। वही ऑनर ने इसके लिए 1.65 लाख रुपये की मांग की है।

Maruti की 1200cc वाली धाकड़ Swift ख़रीदे मात्र 1.5 से 2 लाख रुपये में, यहाँ मिल रही है एक से बढ़कर एक शानदार बजट में Swift कार

यह भी पढ़े : Secondhand Mahindra Bolero 11 लाख रूपये की कीमत वाली बोलेरो अब घर ले जाये मात्र 2 लाख रूपये में, टॉप कंडीशन के साथ बेहतरीन…

3. Maruti Swift VXI मारुती स्विफ्ट

यह कार पेट्रोल वेरिएंट 2008 मॉडल है और हिसार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वही अब तक यह कुल 1,14,393 किलोमीटर चल चुकी है। कार के ऑनर ने इसके लिए महज 1.25 लाख रुपये की मांग की है।