Friday, March 31, 2023

Maruti Ertiga का यह धांसू वैरिएंट हुआ लांच, स्मार्ट फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक ने छोड़ा Innova को भी पीछे, देखे इसकी कीमत

Maruti Suzuki Ertiga New Look: Maruti Ertiga का यह धांसू वैरिएंट हुआ लांच, स्मार्ट फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक ने छोड़ा Innova को भी पीछे, देखे इसकी कीमत, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Baleno और XL6 का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है

ये भी पढ़िए – Maruti के इस गाड़ी के CNG में आते ही बदल गयी किस्मत 30KM माइलेज के साथ शानदार फीचर्स, जाने कीमत

हल ही ने मारुती ने Ertiga जैसे ही एक और मॉडल लांच किया है (Hull itself Maruti has launched yet another model similar to the Ertiga)

sddefault 4

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Baleno और XL6 का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है. यह सीएनजी के साथ आनी वाली कंपनी की पहली Nexa कारें हैं. इसके अलावा कंपनी पहले से ऑल्टो 800 से लेकर वैगनआर और डिजायर में सीएनजी का फीचर दे रही है. हालांकि कंपनी की एक सीएनजी कार सबसे ज्यादा डिमांड में है. इस गाड़ी पर एक या दो महीने नहीं, पूरे 9 महीने की वेटिंग है. 

मारुती की इस Ertiga को पाने के लिए है 9 महीने की वेटिंग (Maruti has 9 months waiting to get this Ertiga)

maxresdefault 2022 11 11T175805.388

कंपनी ने अपडेटेड Ertiga को अप्रैल में लॉन्च किया गया था और बाद में इस गाड़ी में CNG का ऑप्शन जोड़ा गया था. लॉन्चिंग के बाद से ही गाड़ी के सीएनजी मॉडल की डिमांड में तेजी देखी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाड़ी पर फिलहाल 9 महीनों की वेटिंग है. ज्यादा डिमांड होने के अलावा कंपनी सेमीकंडक्टर की कमी से भी जूझ रही है. 

जानिए इस नयी Ertiga की शोरूम प्राइस और इंजन के बारे में (Know about the showroom price and engine of this new Ertiga)

maxresdefault 2022 11 11T175726.017

मारुति सुजुकी इंडिया अर्टिगा CNG मॉडल को दो वेरिएंट्स – VXI(O) और ZXI(O) में पेश करती है. इसकी कीमत 10.50 लाख रुपये और 11.60 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है. इस एमपीवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह सीएनजी मोड में लगभग 87 बीएचपी और लगभग 122 एनएम टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. Ertiga CNG में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है. 

Maruti Ertiga ने बुकिंग के मामले में दी महंगी महंगी गाड़ियों को पटकनी (Maruti Ertiga beats expensive vehicles in terms of booking)

ertiga

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग व सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “फिलहाल सीएनजी वाहनों के लिए लगभग 1.23 लाख यूनिट की बुकिंग पेंडिंग है. इनमें से 72 हजार बुकिंग सिर्फ Ertiga S-CNG के लिए है. “

RELATED ARTICLES

Most Popular