नया अवतार नयी कीमत के साथ मार्केट में कदम रखेगी Maruti Ertiga 2023, नये फीचर्स के साथ लुक में भी लगेगी सोनपरी

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
नया अवतार नयी कीमत के साथ मार्केट में कदम रखेगी Maruti Ertiga 2023, नये फीचर्स के साथ लुक में भी लगेगी सोनपरी

नया अवतार नयी कीमत के साथ मार्केट में कदम रखेगी Maruti Ertiga 2023, नये फीचर्स के साथ लुक में भी लगेगी सोनपरी, देश की एक बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी नई कार मारुति सुजुकी अर्टिगा को लॉन्च किया है। अब यह सेवन सीटर हो चुकी है अर्टिगा अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग MVP में से एक है। यह भारत ही नहीं विदेशी कार बाजार में काफी चर्चित रहती है।

यह 7 सीटर एक एसयूवी है जो मार्केट में टी-20 अपनी पकड़ बना रही है। आइए जानते हैं Maruti suzuki Ertiga के बारे में क्या है इसके खास फीचर्स, कैसी दिखती है यह कार।

Maruti suzuki Ertiga 2023 का लुक, डिजाइन और कलर ऑप्शंस

Maruti suzuki Ertiga 2023 कार में कंपनी ने कई बड़े अपडेट किए हैं। जिससे यह पहले लुक्स से बेहतर अपडेट लेकर आ रही है। यस 7 सीटर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल 14 डिफरेंट वेरिएंट्स और 6 कलर में मिलेगी। इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इसमें मे अलॉय व्हील, नया ग्रिल , रिवाइज फ्रंट बंपर जैसे एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकता है। फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम ब्रेक के साथ 360 डिग्री कैमरा और 6-speed एंटी वाले पैनल सिस्टम दिए गए हैं। इंटीरियर में सेकंड रूम में रूफ माउंटेड AC, एयर कुल्ड टविन कप होल्डर मिलेगा तो डिफरेंट कलर्स अलॉय व्हील मिले हैं।

Maruti suzuki Ertiga 2023 का दमदार इंजन और शानदार माइलेज

नई अर्टिगा 2030 में 1460 सीसी कैपेसिटी वाले 4 सिलेंडर इंजन और बीएस 6 एमिशन टाइप के साथ आएगी। इस कार में आपको लिथियम आयन बैटरी और स्टार्टर जनरेटर भी मिलता है। इस कार में आपको 45 लीटर का फ्यूल टैंक में मिलेगा इसमें मारुति कंपनी ने k15 पैट्रोल इंजन मैं प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। कंपनी के दावे के अनुसार यह पेट्रोल वर्जन मे 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी और वही CNG वर्जन में 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

यह भी पढ़े:- Tata की इस शानदार SUV की टेस्टिंग हुई शुरू, शानदार फीचर्स और किलर लुक से करेगी Creta को धराशाही

Maruti suzuki Ertiga 2023 के फीचर्स

Maruti suzuki Ertiga 2023 मैं 7 इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9 इंच टचस्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम मिल रहा है। इसमें स्मार्ट प्ले करो तकनीक का प्रयोग किया गया है। जिसमें आपको वॉइस कमांड कनेक्टेड का टेक्नोलॉजी सपोर्ट सिस्टम देखने को मिलेगा कनेक्टेड कार फीचर्स में आपको कार ट्रेकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जिओ फेंसिंग, ओवर स्पीड अलर्ट और रिमोट फंक्शन जैसे अनेक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Maruti suzuki Ertiga 2023 सेफ्टी फीचर्स With ABS सिस्टम

इस कार में पैसेंजर सिटी का विशेष ध्यान रखकर फ्रंट् मे 4 एयर बेग दिए गए हैं। कंफर्ट के लिए सेकंड और थर्ड रो को रीक्लाइन सीट्स में स्मार्ट फ्लेक्सी सिटिंग मिली है। इसके अलावा कार में ABS with EBD सिस्टम भी मिला है जो सेफ्टी के लिहाज से बेहद आवश्यक होता है । इसमें आपको चाइल्ड सेफ्टी लॉक, डे एंड नाइट क्लियर व्यू, पॉवर डोर, सेंट्रल लॉकिंग, रियर सीट बेल्ट वार्निंग, क्रैश सेंसर, स्पीड अलर्ट और हिल असेस्ट सहित कई और सुरक्षा से जुड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े:- इस छोटी SUV ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, 28Km का शानदार माइलेज और लुक में भी बवाल

Maruti suzuki Ertiga 2023 की कीमत

इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.4 लाख रु रखी गई है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.79 लाख रुपए तक पहुंच सकती है। 2022 में मारुति अर्टिगा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भारतीय कार बाजार में इस कार्य का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।