New Maruti Suzuki Eeco 2022 : Maruti Eeco 7 सीटर आ रही Bolero, Scorpio की टेंशन बढ़ाने, कम कीमत में पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ। Maruti Suzuki ने ईको वैन को एक नए और ज्यादा पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज के साथ लॉन्च किया है। मारुति कंपनी ने पुराने G12B पेट्रोल इंजन को बदल कर 2022 2022 मारुति सुजुकी ईको कई वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वेरिएंट शामिल किये गए है। नई मारुती ईको में नए स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।
नई मारुती सुजुकी ईको में शानदार इंजन दिया गया है

The new Maruti Suzuki Eeco has a great engine
नई Maruti सुजुकी Eeco का सबसे महत्वपूर्ण अपडेट इसका 1.2-लीटर एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन देखने को मिलता है। यह ज्यादा शक्तिशाली और ज्यादा ईंधन-कुशल है और 6000 rpm पर 80.76 PS का 10 % ज्यादा पावर और 3000 rpm पर 104.4 Nm (पेट्रोल वेरिएंट के लिए) का टॉर्क आउटपुट जेनरेट के साथ आता है।
ये भी पढ़िए – Honda ने लांच की डिस्क ब्रेक वाली Activa 7G, शानदार लुक के साथ मिलेंगा 68kmpl माइलेज, कम कीमत में बम फीचर्स
मारुती सुजुकी ईको में बेहतर माइलेज देखने को मिलता है
Maruti Suzuki Eeco gets better mileage
नई मारुती सुजुकी ईको का पेट्रोल वर्जन 25 ज्यादा ईंधन कुशल है और यह 20.20 kmpl तक का माइलेज देता है। जबकि एस-सीएनजी वर्जन 29 प्रतिशत ज्यादा ईंधन दक्षता का दावा करता है और 27.05 km प्रति kg तक का माइलेज देने में सक्षम है। नई मारुती ईको में बेहतर माइलेज देखने को मिल जाता है।
नई मारुती सुजुकी ईको में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है

The new Maruti Suzuki Eeco gets a digital instrument cluster
New मारुति Suzuki ईको के इंटीरियर में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिलते है। मारुती eeco में एक नए स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ देखने को मिलती है। इसमें रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप और एयर-कंडीशनिंग के लिए नए रोटरी कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।
नई मारुती सुजुकी ईको में इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच जैसे फीचर्स दिए गए है
New Maruti Suzuki Eeco comes with features like illuminated hazard switch
मारुती सुजुकी eeco कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग दरवाजों और खिड़कियों के लिए चाइल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़िए – Maruti की नई Celerio आ रही Alto से भी कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ, मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स और चार्मिंग लुक

नई मारुती सुजुकी ईको की कीमत (new maruti suzuki eeco price)
नई Maruti Suzuki Eeco की कीमतें बेस टूर वी 5-सीटर स्टैंडर्ड के लिए 5,10,200 रुपये रखी गई है। साथ ही मारुती ईको एम्बुलेंस के लिए 8,13,200 रुपये तक पहुंच जाती है। ईको कार्गो सीएनजी सबसे सस्ता सीएनजी वर्जन है और इसकी कीमत 6,23,200 रुपये देखने को मिल जाती है।