Maruti Baleno : मारुति की इस सस्ती कार ने मचाया धमाल, आल्टो, स्विफ्ट, वैगनआर भी नहीं लगी लाइन में,कीमत भी बस इतनी। मारुति सुजुकी की बीते नवंबर (2022) के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। देश के भीतर इसकी 20945 यूनिट्स बिकीं हैं। हालांकि, यह प्रीमियम हैचबैक सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना जलवा बिखेर रही है। मारुती बलेनो सबसे ज्यादा बिकी कीमत बस 6.5 लाख।
नवंबर 2022 महीने के दौरान मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो की बिक्री की है। यह सिर्फ मारुति की ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नहीं रही बल्कि नवंबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। इसकी कुल 20945 यूनिट्स बिकी हैं। अब आइये जानते है इस कार के इंजन फीचर्स और डिटेल के बारे में पूरी जानकारी।
यह भी पढ़े :- Maruti Jimny 5-Door के आगे थर-थर कांपेंगी Mahindra Thar फीचर्स बवाल और कीमत कम में बम
Maruti Suzuki Baleno Features
मारुति सुजुकी ने इसी साल बलेनो हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जोड़े गए थे, जैसे- मौजूदा मारुति सुजुकी बलेनो में 360 डिग्री कैमरा मिलता है, जो इस सेगमेंट की किसी अन्य कार में नहीं आता है। इसके अलावा इसमें HUD डिस्पले भी ऑफर की जा रही है। बलेनो एक 5 सीटर 4 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745 और व्हीलबेस 2520 है।
Maruti Suzuki Baleno Engine & Transmission
इस पांच सीटर हैचबैक में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ ही, कंपनी फिटेड सीएनजी किट भी ऑफर की जा रही है. पेट्रोल पर इसका पावर आउटपुट- 90 पीएस/113 एनएम है जबकि सीएनजी पर यह घटकर 77.49पीएस/98.5एनएम रह जाता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है लेकिन सीएनजी में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
Maruti Suzuki Safety Features
मारुती बलेनो में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टमब्रेक,असिस्टसेंट्रल लॉकिंग पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एयरबैग्स की संख्या 6,ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग, फ्रंट डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते है।
यह भी पढ़े :- Cheapest ABS Bike : Bajaj Platina 110 ABS महज 11 हजार रुपये में लाएं घर,तगड़े इंजन के साथ 80 का माइलेज
Maruti Suzuki Baleno Mileage
वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर बलेनो का माइलेज 22.35 kmpl से 30.61 km/kg है।