ऑटोसेक्टर में बवाल मचा रही Maruti Celerio की धासु कार, तगड़े माइलेज और दमदार इंजन के साथ देखे फीचर्स

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
ऑटोसेक्टर में बवाल मचा रही Maruti Celerio की धासु कार, तगड़े माइलेज और दमदार इंजन के साथ देखे फीचर्स

ऑटोसेक्टर में बवाल मचा रही Maruti Celerio की धासु कार, तगड़े माइलेज और दमदार इंजन के साथ देखे फीचर्स, आये दिन ऑटोमोबाइल सेक्टर में कोई न कोई नयी गाड़िया लॉन्च होते रहती है। सबसे ज्यादा मार्केट में अब CNG कार देखने मिल रही है। Maruti ने अपनी नई Celerio को मार्केट में पेश कर दिया है। इसके लुक में थोड़ा बदलाव किया गया है। इसका माइलेज भी काफी शानदार है। आइये आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

Maruti Celerio स्मार्ट फीचर्स से भरपूर

बात अगर इस शानदार suv के धाकड़ फीचर्स की करे तो हम आपको बता दे की इस कार के फीचर्स में बदलाव किया गया है। इस कार में 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़े टैब जैसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है। इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक और ऑटोमैटिक वेरिएंट के से एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

ऑटोसेक्टर में बवाल मचा रही Maruti Celerio की धासु कार, तगड़े माइलेज और दमदार इंजन के साथ देखे फीचर्स

यह भी पढ़े:- Maruti के सिर no.1 का ताज दिलायेगी ये लक्ज़री SUV, 28 किमी/किग्रा माइलेज और प्रीमियम लुक के साथ देखे कीमत और फीचर्स

Maruti Celerio शक्तिशाली इंजन के साथ शानदार माइलेज

अगर बात करे मारुती Celerio CNG नए 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज इंजन द्वारा संचालित है। सीएनजी वेरिएंट 57 PS और 82 Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट 65 PS और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो सीएनजी से थोड़ा सा ज्यादा है। माइलेज की बात करें तो इस सीएनजी वेरिएंट में 35.50 किमी/किग्रा (ARAI) का माइलेज दावा किया गया है।

ऑटोसेक्टर में बवाल मचा रही Maruti Celerio की धासु कार, तगड़े माइलेज और दमदार इंजन के साथ देखे फीचर्स

यह भी पढ़े:- फुल्ली लोडेड फीचर्स के साथ Toyota की शानदार SUV जल्द दिखेगी सड़को पर, झनझनाते लुक से Safari का करेगी GameOver

जानिए Maruti Celerio की कीमत के बारे में

.मारुति सुजुकी की सेलेरियो 7 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। यह 36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम cng का माइलेज देती है।मारुति सुजुकी की सेलेरियो की कीमत की बात करे तो वर्तमान में भारत में 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है जो पेट्रोल वर्जन के लिए है. Celerio की सीएनजी वर्जन की कीमत 6.74 लाख रुपये है. इसके अलावा, सेलेरियो के टॉप वेरिएंट की कीमत 7.14 लाख रुपये है।