मार्केट में धाक जमा रहा Maruti की ये महारानी कार, देखे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ में कीमत

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

मार्केट में धाक जमा रहा Maruti की ये महारानी कार, देखे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ में कीमत। भारत में दोपहिया वाहनों की तुलना में चार-पहिया वाहनों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. अगर बात करें चार-पहिया वाहनों की तो मारुति ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

यह भी पढ़े : – Bajaj Pulsar N160 की बैंड बजा ने आ गयी Hero की ये स्पोर्टी लुक बाइक, 66 kmpl माइलेज के साथ बम्फर फीचर्स, जाने कीमत

Maruti Celerio का पॉवरफुल इंजन

मारुति सुजुकी सिलेरियो में आपको 1.0-लीटर K-Series डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन अधिकतम 67hp की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सफल होगा. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. माइलेज की बात करें तो यह कार पेट्रोल में 26.68kmpl तक और CNG में 35.6km/kg तक का माइलेज देने में भी सफल होगी. मारुति सुजुकी सिलेरियो की यह धांसू कार अपने फंकी फीचर्स के साथ टाटा को टक्कर देने आई है.

यह भी पढ़े : – innova का काल बनकर आयी नई Maruti Eeco, देखे धाकड़ इंजन के साथ में स्टैंडर्ड फीचर्स…

Maruti Celerio के स्टैंडर्ड फीचर्स

मारुति सुजुकी सिलेरियो कार में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जैसे कि Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट वाली 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, AC वेंट, स्टीयरिंग व्हील फुल कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमैटिक पावर विंडो सिस्टम, केबिन में ऑल-ब्लैक थीम, सेंटर कंसोल आदि.

Maruti Celerio की कीमत

मारुति सुजुकी सिलेरियो कार की शुरुआती कीमत ₹ 4.99 लाख से ₹ 6.94 लाख के बीच बताई जा रही है.