Wednesday, March 22, 2023

Maruti Alto 800 कार के बेहद तूफानी फीचर्स और धाकड़ लुक उड़ा देंगे होश दमदार माइलेज के साथ जाने कीमत

Maruti Alto 800 कार के बेहद तूफानी फीचर्स और धाकड़ लुक उड़ा देंगे होश दमदार माइलेज के साथ जाने कीमत। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पंसदीदा कार ऑल्टो 800 के बीएस 6 (BS-VI) इंजन वाले वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं। कार को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ लांच हो सकती है।

Maruti Alto 800 का स्टाइलिश डिज़ाइन (Stylish design of Maruti Alto 800)

maxresdefault 67 1

नई Maruti Alto 800 कार में बीएस-6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ ही कई बदलाव देखने को मिलते है। नई ऑल्टो 800 में नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर दिए गए हैं। Maruti Alto 800 कार के डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम दी गई है। मारुति ने कार में एक ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है, इसमें आप अपने स्मार्टफोन को लगाकर कार के टचस्क्रीन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़िए Maruti Suzuki की बेहद जबरदस्त माइलेज वाली धांसू कार से हटाया पर्दा लाजवाब फीचर्स के साथ जाने कीमत

Maruti Alto 800 कार के फीचर्स (Maruti Alto 800 car features)

नई मारुती सुजुकी ऑल्टो 800 में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है। Maruti Alto 800 में ड्युल एयर बैग कार के टॉप वेरिंएट VXI में मिलेगा। मारुती कार के टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री जैसे धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलता है।

2022 maruti suzuki alto

Maruti Suzuki Alto 800 इंजन (Maruti Suzuki Alto 800 Engine)

नई मारुती सुजुकी ऑल्टो में 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 69 एनएम टॉर्क के साथ 47 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कार 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। कार के बीएस6 इंजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लेवल पर कई चेंज किए गए हैं।

maxresdefault 66

Maruti Alto 800 कार की कीमत (Maruti Alto 800 car price)

मारुती सुजुकी कंपनी ने एग्जास्ट सिस्टम को अपग्रेड किया है। Maruti Alto 800 कई के बीएस6 इंजन से नाइट्रोजन ऑक्साइड में 25 प्रतिशत तक की कमी आती है। सुरक्षा मानक बढ़ने के कारण अब कार का बेस वेरिएंट 2.94 लाख, एलएक्सआई मॉडल 3.5 लाख में और वीएक्सआई वेरिएंट 3.72 लाख में मिलेगा। पहले ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये थी। इस तरह नई ऑल्टो पहले के मुकाबले 22 से 28 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular