Maruti Alto 800 Best Selling Car घर ले जाये मात्र एक लाख रुपये में देगी 35-40KM का माइलेज

0
1718
Alto

Maruti Alto 800 Best Selling Car घर ले जाये मात्र एक लाख रुपये में देगी 35-40KM का माइलेज भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें (Number 1 Car Company Maruti Suzuki) बेचती हैं और ऑल्टो इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (Maruti Alto 800 Best Selling Car) है। पिछले महीने मारुति ऑल्टो की करीब 25 हजार यूनिट बिकी। मारुति ऑल्टो सबसे सस्ती सीएनजी कार (Cheapest CNG Car) है और इसके ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी वेरिएंट की बंपर बिक्री होती है। आज हम आपको ऑल्टो वीएक्सआई प्लस और ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीनजी वेरिएट्स की फाइनैंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं, ऐसे में आप अगर इस दिवाली ऑल्टो खरीदने का प्लान बनाएं तो आपको फायदा हो।

Maruti Alto 800 Best Selling Car घर ले जाये मात्र एक लाख रुपये में देगी 35-40KM का माइलेज

image 403

फिलहाल आपको बता दें मारुति ऑल्टो 800 को Std (O), LXi (O), VXi और VXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये 5.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस 5 सीटर हैचबैक में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। अब आपको ऑल्टो के टॉप सेलिंग मॉडल ऑल्टो वीएक्सआई प्लस और ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी लोन डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Maruti Alto 800 Best Selling Car घर ले जाये मात्र एक लाख रुपये में देगी 35-40KM का माइलेज

image 404

Maruti Alto 800 VXI Plus EMI Option
भारत में मारुति सुजुकी की सस्ती हैचबैक मारुति ऑल्टो वीएक्सआई प्लस (Maruti Alto 800 VXI Plus) की ऑन-रोड कीमत 4.42 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 4,88,556 है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 3,88,556 रुपये कार लोन लेना होगा। ब्याज दर अगर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 8,066 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब एक लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Maruti Alto 800 Best Selling Car घर ले जाये मात्र एक लाख रुपये में देगी 35-40KM का माइलेज

Maruti Alto CNG Car Loan EMI Downpayment 2

Maruti Alto 800 Best Selling Car घर ले जाये मात्र एक लाख रुपये में देगी 35-40KM का माइलेज

यह भी पढ़े :


Maruti Alto 800 LXI Optional S-CNG EMI option
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती सीएनजी कार ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी (Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG) की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 5,54,943 है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की किस्त) कर फाइनैंस कराते हैं तो आपको 4,54,943 रुपये कार लोन लेना होगा और फिर 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको 5 साल के लिए हर महीने 9,444 रुपये ईएमआई, यानि मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। मारुति ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1.12 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

image 405

माइलेज के मामले में अच्छी Maruti Alto 800 Best Selling Car घर ले जाये मात्र एक लाख रुपये में देगी 35-40KM का माइलेज.

Disclaimer
– मारुति ऑल्टो 800 फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी शोरूम में जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें। ये बैतूल समाचार ने अपने लेवल पर जानकारी जुटाई है।