मार्केट में सबका पत्ता कट करने आ रही Maruti XL6, प्रीमियम लुक और अपग्रेडेड सेफ्टी फीचर्स के साथ बनेंगी सबकी पहली पसंद

0
581
मार्केट में सबका पत्ता कट करने आ रही Maruti XL6, प्रीमियम लुक और अपग्रेडेड सेफ्टी फीचर्स के साथ बनेंगी सबकी पहली पसंद

New Maruti Suzuki XL6 : मार्केट में सबका पत्ता कट करने आ रही Maruti XL6, प्रीमियम लुक और अपग्रेडेड सेफ्टी फीचर्स के साथ बनेंगी सबकी पहली पसंद। मारुती सुजुकी कंपनी अपनी सबसे धाकड़ एमपीवी एक्सएल6 को नए अवतार में लांच करने जा रही है। मारुति की लेटेस्ट XL6 में एक्सटीरियर प्रोफाइल में कई विजुअल अपडेट किए गए हैं। मारुति Suzuki XL6 में बेहतरीन लुक के साथ दमदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है। Maruti Suzuki XL6 सब एमपीवी में बेस्ट बनकर पहली पसंद बनी हुई है।

मारुती सुजुकी XL6 एमपीवी में बेहतरीन लुक दिया है

maxresdefault 2023 02 06T175802.691

एक्सटीरियर की बात करे तो Maruti सुजुकी XL6 के एक्सटीरियर बॉडी स्टाइल में कई छोटे बदलाव देखने को मिलते हैं। Maruti XL6 के फ्रंट ग्रिल को ज्यादा क्रोम गार्निश के साथ अपडेट किया गया है। मारुति सुजुकी XL6 कार के साइड और रियर में एडिशनल क्रोम गार्निश के साथ ही यह कार अब ड्यूल-टोन वाले 16-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स के साथ देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़िए मिडिल क्लास परिवारों की चहेती Maruti WagonR आ रही नए अंदाज में, दमदार माइलेज और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ दिलो पर करेंगी राज

मारुती सुजुकी XL6 एमपीवी में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल शामिल किया है

मारुती सुजुकी XL6 कार में 16 इंच के एलॉय व्हील, आगे और पीछे की स्किड प्लेट, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, शार्क-फिन एंटीना और इंडीकेटर्स के साथ बॉडी कलर के साथ मारुती XL6 में एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइनेबल थर्ड-रो सीट्स, दूसरी रो के लिए वेंट के साथ ऑटोमेटिक AC, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7.0-इंच का एक अपडेटेड डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल सकता है।

मारुती सुजुकी XL6 एमपीवी में एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए है

सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो Maruti Suzuki XL6 MPV कार में 360 डिग्री कैमरा 4 एयरबैग, डुअल फ्रंट और डुअल फ्रंट साइड, एबीएस और ईबीएस स्टैंडर्ड देखने को मिल सकते है इसके अलावा मारुती सुजुकी XL6 एमपीवी में कम दबाव की चेतावनी देने वाला टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल को शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़िए युवाओ को आकर्षित करने वाली TVS Raider ने मार्केट में बवाल, रापचिक लुक और हाईटेक फीचर्स से Shine, Platina को देंगी मात

maxresdefault 2023 02 06T175732.700

मारुती सुजुकी XL6 एमपीवी में पॉवरफुल इंजन दिया है

इंजन की बात करे तो Maruti सुजुकी XL6 कार में नेक्स्ट जेनरेशन का K-Series डुअल-जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 103 bhp का पावर और 136.8 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। maruti सुजुकी XL6 एमपीवी में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑल-न्यू 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।