New Yamaha MT-15 Version 2.0 : मार्केट में रुतबा कायम रखने आ रही नए स्पोर्टी लुक में Yamaha MT, तूफानी फीचर्स और कम कीमत से Apache, Pulsar को पछाड़ा। यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी धांसू बाइक यामाहा MT15 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। जिसमें रिफ्रेश डिजाइन के साथ ही ढेर सारे नए फीचर्स दिए गए है। नई खूबियों के साथ पेश MT-15 Version 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है। यामाहा बाइक में बेहतरीन ऐक्सेलरेशन और फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है।
यामाहा MT-15 बाइक में हाई-रेज्ड एलईडी टेल लाइट दिए गए है

New Yamaha MT-15 बाइक में एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, हाई-रेज्ड एलईडी टेल लाइट देखने को मिल जाते है। इसके फ्रंट में 282 mm और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक दिए गए है। यामाहा mt 15 बाइक में सिंगल चैनल एबीएस, 140 mm का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसी पहले की सभी फीचर्स दिए गए है। यामाहा MT-15 में स्यान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू , आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मेटैलिक ब्लैक कलर के साथ लांच किया गया है। इन रंगों के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स, अग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी कैरेक्टर लुक देखने को मिल जाता है।
ये भी पढ़िए – Maruti Eeco के नए बेहतरीन लुक और 27kmpl माइलेज के साथ मिडिल क्लास परिवारों की बनी चहेती, महज कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी फीचर्स
यामाहा MT-15 बाइक में नए एडवांस फीचर्स दिए गए है

यामाहा MT-15 बाइक में नए डिजाइन का डिजिटल एलसीडी क्लस्टर दिया गया है। जो कस्टमाइज किया जा सकने वाला एनिमेटेड टेक्स्ट डिस्प्ले में दिखता है। साथ ही बाइक में गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन और वीवीए इंडिकेटर भी डिस्प्ले दिया गया है। यामाहा बाइक में ब्लूटूथ से जुड़ने वाले वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस भी देखने को मिल जाता है। इस ऐप से स्मार्टफोन पर मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, किसी तरह की खामी, रेव डैशबोर्ड और रैंकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
ये भी पढ़िए – Maruti की सबसे किफायती कीमत में आ रही नई Alto 800, बेहतरीन फीचर्स और ज्यादा माइलेज के साथ बनी सबकी पहली पसंद
यामाहा MT-15 बाइक में पॉवरफुल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है

यामाहा एमटी 15 बाइक में मजबूत और पॉवरफुल इंजन दिया गया है। इस यामाहा बाइक में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व और वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन सिस्टम के साथ 155 cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यामाहा एमटी 15 बाइक में 10,000 rpm पर 18.4 ps की पीक पावर और 7,500 rpm पर 14.1 nm का पीक टॉर्क देखने को मिल सकता है। इस बाइक में बेहतरीन शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। जिसमें हल्के एक्चुएशन के लिए असिस्ट और स्लिप क्लच दिया गया है।