मार्केट में परचम लहरा रहे यह जबरदस्त DSLR कैमरे, बेहतर फोटो के साथ वीडियो क्वालिटी भी झक्कास

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
मार्केट में परचम लहरा रहे यह जबरदस्त DSLR कैमरे, बेहतर फोटो के साथ वीडियो क्वालिटी भी झक्कास

जब भी बात कैमरों की आती है, तो फोटोग्राफरों की पहली पसंद DSLR कैमरे होते हैं। DSLR कैमरों को उनके हाई परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया जाता है और इनके हाई परफॉर्मेंस के चलते ये भारत ही नहीं बल्कि हर जगह काफी डिमांड में रहते हैं। आज हम आपको Nikon से लेकर Sony, Canon और Panasonic तक के बेहतरीन DSLR कैमरों की जानकारी दे रहे हैं, जो बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव देते हैं।

यह भी पढ़े :- बार-बार रिचार्ज करने की झंझट होगी ख़तम, Jio का यह शानदार प्लान चलेगा पुरे 365 दिन, देखे जानकारीयह भी पढ़े :-

तो आइए जानते हैं इन कैमरों के बारे में इनकी कीमत, फीचर्स और डिटेल्स जैसी कई और बातें। ये प्रीमियम क्वालिटी के साथ आते हैं, जिससे इन्हें आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। इनमें आप फोटो से लेकर वीडियो और व्लॉगिंग तक सबकुछ आसानी से कर सकते हैं। आप इन शानदार कैमरों को किसी भी मौसम में अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं, जिनमें वजन कम और बॉडी अच्छी होती है।

यह भी पढ़े :- iphone की गर्मीं निकालने आया OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, देखे जबरदस्त कैमरा सेटअप और कीमत…

इन बेस्ट कैमरा DSLR के साथ क्लिक करें बेहतरीन तस्वीरें।

अगर आप बेहतरीन फोटो या शानदार वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो आप यहां उपलब्ध इन Nikon, Canon, Sony और Panasonic कैमरों में से कोई भी चुन सकते हैं। यहां उपलब्ध ये सभी DSLR कैमरे कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, जिनकी वजह से आप इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां उपलब्ध इन कैमरों से आप हाई रिजॉल्यूशन में फोटो और वीडियो ले सकते हैं।

Canon EOS 200D डिजिटल SLR कैमरा (Canon EOS 200D Digital SLR Camera) – 14%

आपको EF-S 18-55mm f4 के साथ डिजिटल SLR कैमरा के साथ STM लेंस की सुविधा मिल रही है, जो आपको क्लिक करने से बहुत अच्छी क्वालिटी वाली तस्वीरें देता है। यह कैमरा आपको 55 मिमी तक की फोकल लेंथ देता है।

Canon EOS D डिजिटल SLR कैमरा

Canon EOS 200D DSLR कैमरा में DIGIC 8 प्रोसेसर और 24.1MP सेंसर है, जिसे EF-S 18-55mm f/4 IS STM लेंस के साथ जोड़ा गया है। यह DSLR कैमरा शुरुआती से लेकर प्रोफेशनल्स तक के लिए एक बढ़िया विकल्प है। आसान कनेक्टिविटी वाला यह कैनन कैमरा आपको अच्छी क्वालिटी में वीडियो बनाने की सुविधा भी देता है। कैनन कैमरा DSLR कीमत: Rs 59,290

क्यों खरीदें?

इमेज क्वालिटी
क्वालिटी
ऑटो फोकस
फीचर
क्यों न खरीदें?

मेमोरी कार्ड

Nikon D7500 DX-फॉर्मेट डिजिटल SLR बॉडी (Nikon D7500 DX-Format Digital SLR Body) – 20%

यह Nikon कैमरा आपको 4K अल्ट्रा एचडी और 1080p फुल एचडी वीडियो में तस्वीरें देता है। आप इस Nikon कैमरा के साथ फोटो से लेकर ऑनलाइन कंटेंट तक सबकुछ बना सकते हैं। आप इस कैमरे को ऑडियो वीडियो पोर्ट की सुविधा के साथ आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं।

Nikon D DX फॉर्मेट डिजिटल SLR बॉडी

यह एलसीडी स्क्रीन के साथ आने वाला कैमरा आपको बहुत ही साफ सुथरी तस्वीरें और वीडियो देता है। इस DSLR कैमरा कीमत की बात करें तो यह आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है। आपको इस Nikon कैमरे में स्टीरियो साउंड, पावर एपर्चर कंट्रोल, ऑटो आईएसओ, 4K UHD टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)