Thursday, October 5, 2023
Homeशेयर मार्केटमार्किट में हो रही है लगातार गिरावट, लेकिन झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का...

मार्किट में हो रही है लगातार गिरावट, लेकिन झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का Share 52-वीक हाई पर, जानिए क्या है इसकी वजह

Share: आपको बता दें की शेयर मार्किट में लगातार गिरावट हो रही है लेकिन इसी बीच आज रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक Share जो डीबी रियल्टी का शेयर है वह दिन के शुरुआती कारोबार में ही 52-वीक के उच्चतम स्तर तक पहुंच चूका है और आज यह शेयर 133 रुपए पर खुलने के बाद 141.90 रुपए पर पहुंच चूका है और यह 52 वीक हाई है और वही आपको बता दें की पिछले एक महीने से ही इस शेयर में तेजी आयी हैं क्योकि रेखा झुनझुनवाला के इस फेवरेट शेयर ने पिछले एक महीने में 80 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

इसी के साथ आपको बता दें की रेखा झुनझुनवाला का स्टॉक लगातार दूसरे दिन 52-वीक के हाई स्कोर पर पहुंच गया है और क्योंकि गुरुवार के सौदों के दौरान यह 52-वीक के हाई स्कोर ₹139.80 पर पहुंच गया था इसीलिए पिछले 5 दिन के अंदर डीबी रियल्टी 37 प्रतिशत से ज्यादा उछला है।

यह भी पढ़े – Job Alert: युवाओं को मिल रहा है बेहतरीन मौका, इस शहर में जल्द लगने वाला है जॉब फेयर

जानिए क्यों आ रही है इस Share में तेजी

share

आपको बता दें की गुरुवार को डीबी रियल्टी में कुछ थोक सौदे हुए थे इसीलिए बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने खुले बाजार से डायरेक्ट बायर डायरेक्ट सेलर ट्रेड में कंपनी के करीब 40 लाख Share को ख़रीदा हैं और संस्थागत निवेशक ने इन शेयरों को ₹127 प्रति शेयर का भुगतान करके खरीदा है वही दो व्यक्तिगत निवेशकों आदित्य एस चांडक और अभय श्यामसुंदर ने डीबी रियल्टी के शेयरों को ₹127 प्रति शेयर के हिसाब से बेचा है और 20 लाख कंपनी शेयर बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमाया है|

यह भी पढ़े – Business Idea: ये है टॉप 4 बिजनेस, कम लागत से होंगे शुरू, जानिए हर दिन कितनी होगी कमाई

जानिए कैसा रहा इस Share का हाल

डीबी रियल्टी के शेयर ने 2023 में इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया हैं और पिछले एक महीने के अंदर यह रियल एस्टेट शेयर लगभग ₹75 से बढ़कर ₹141.90 के स्तर पर पहुंच चूका है और पिछले छह महीनों में यह शेयर लगभग 104 फीसदी बढ़ चूका है इसीलिए पिछले छह महीने के अंदर इसने इन्वेस्टर्स का पैसा दोगुना कर दिया है और इस साल अब तक यह शेयर ₹93 से बढ़कर ₹141.90 के स्तर पर पहुंच गया है इसीलिए यह 2023 में 45 फीसदी से अधिक बढ़ गया है और पिछले एक साल में इस शेयर में 138.64 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

जानिए डीबी रियल्टी में रेखा झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी है

share

अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए डीबी रियल्टी के शेयरहोल्डिं पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास वर्तमान समय में कंपनी के 50 लाख Share हैं और यह डीबी रियल्टी की कुल चुकता पूंजी का 1.21 फीसदी है और मार्च 2023 तिमाही के लिए डीबी रियल्टी के शेयरहोल्डिं पैटर्न में रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के करीब 50 लाख शेयर थे इसका मतलब यह है कि रेखा झुनझुनवाला अप्रैल से जून 2023 तिमाही में इस मल्टीबैगर शेयर में स्थिर बनी हुई हैं।

RELATED ARTICLES