मार्केट में गर्दिश मचाने आ रही Toyota Hycross बिल्कुल डैशिंग लुक में, बेहतरीन फीचर्स और धांसू माइलेज से बड़ी से बड़ी MPV को देंगी चुनौती

0
611
मार्केट में गर्दिश मचाने आ रही Toyota Hycross बिल्कुल डैशिंग लुक में, बेहतरीन फीचर्स और धांसू माइलेज से बड़ी से बड़ी MPV को देंगी चुनौती

New Toyota Hycross MPV : मार्केट में गर्दिश मचाने आ रही Toyota Hycross बिल्कुल डैशिंग लुक में, बेहतरीन फीचर्स और धांसू माइलेज से बड़ी से बड़ी MPV को देंगी चुनौती। टोयोटा कंपनी अपनी सेगमेंट में नए लुक में इनोवा Hycross MPV भारत में पेश करने जा रही है। टोयोटा hycross एमपीवी में जबरदस्त लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स शामिल किये गए है।

टोयोटा इन्नोवा हाइक्रॉस एमपीवी में बेहतरीन लुक दिया है

WhatsApp Image 2023 02 04 at 8.02.23 PM

नई Toyota Hycross mpv में हेडलैम्प्स को काफ़ी अलग-साल लुक देखने को मिल जाता है। Toyota Hycross mpv में बड़ा ग्रिल, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरल्स के साथ नया बम्पर, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, पीछे नए डिजाइन के क्वॉर्टर गिलास और आड़े लगे स्प्लिट एलईडी टेल लैप्म्स जैसा बेहतरीन लुक देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़िए Mahindra Bolero आ रही नए रापचिक लुक में, Innova और Ertiga को चटाएंगी धूल, मिलेंगे कई तूफानी फीचर्स और बेहतर माइलेज

टोयोटा इन्नोवा हाइक्रॉस एमपीवी में जबरदस्त फीचर्स दिए है

Toyota Hycross mpv में पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक, हवादार फ्रंट सीट्स, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक संचालित टेलगेट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इनोवा के लिए पहली बार, नई हाइक्रॉस में एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी शामिल किये जा सकते है।

टोयोटा इन्नोवा हाइक्रॉस एमपीवी में स्मार्ट फीचर्स दिए है

सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो Toyota Innova Hycross MPV में लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और प्री-कोलिशन सिस्टम के साथ 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और ESP से लैस जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते है।

ये भी पढ़िए Bajaj Platina 110 आ रही जोरदार लुक में, किफायती कीमत में दमदार माइलेज और गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में दिखाएंगी जलवा

maxresdefault 2023 02 04T195925.554

टोयोटा इन्नोवा हाइक्रॉस एमपीवी में पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया है

इंजन की बात करे तो Toyota Innova Hycross एमपीवी में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इन दो इंजन देखने को मिल सकते है। यह इंजन 2.0-लीटर पेट्रोल देखने को मिल सकती है। यह इंजन 172bhp का अधिकतम पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड वर्ज़न 11bhp का ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है। टोयोटा इन्नोवा Hycross एमपीवी में ट्रैन्स्मिशन के लिए सीवीटी और ई-सीवीटी यूनिट सपोर्ट देखने को मिल सकते है।