मार्केट में धमाल मचा रहा यह धाकड़ AC, सस्ते कीमत में खरीदने का सुनहरा अवसर

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
मार्केट में धमाल मचा रहा यह धाकड़ AC, सस्ते कीमत में खरीदने का सुनहरा अवसर

गर्मी का मौसम शुरू होते ही घर में AC की डिमांड बढ़ जाती है. अगर आप भी इस साल गर्मी को मात देने के लिए AC खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है! आज हम आपको Daikin के 1.5 टन स्प्लिट AC पर मिल रहे खास डिस्काउंट ऑफर की जानकारी दे रहे हैं. जिसका फायदा उठाकर आप अच्छी बचत के साथ बेहतरीन AC अपने घर ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़े :- Iphone की बैंड बजा देगा Infinix का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे फीचर्सयह भी पढ़े :-

Daikin FTKY50UV16V39 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर AC

Daikin का ये 1.5 टन क्षमता वाला इन्वर्टर AC आपको दमदार कूलिंग देने का वादा करता है. इसकी MRP ₹58,400 है, लेकिन खास ऑफर के तहत आप इसे सिर्फ ₹35,990 में खरीद सकते हैं. यानि पूरे ₹22,410 की बचत!

यह भी पढ़े :- Raider की नींद हराम कर देंगी Yamaha की Sports बाइक, दनदनाते फीचर्स के साथ मिलेंगा दमदार इंजन, देखे कीमत

ध्यान दें: ये डिस्काउंट आपको Amazon या Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नहीं मिलेगा. ये खास ऑफर आपको दिल्ली के महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, इसपर आपको फास्ट डिलीवरी का भी ऑप्शन मिल रहा है.

चाहें तो खुद ले जाएं, 1 दिन में करें इंस्टाल!

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप चाहें तो सीधे महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स, राजा गार्डन से इस AC को खरीद सकते हैं. वहीं, बाहर के शहरों में रहने वाले यूजर्स के लिए फास्ट डिलीवरी का भी इंतजाम है.

कॉपर कंडेनसर की खासियत

ये AC कॉपर कंडेनसर के साथ आता है. कॉपर कंडेनसर न सिर्फ अच्छी कूलिंग देने में माहिर होता है बल्कि ये टिकाऊ भी होता है और इसकी मरम्मत भी आसानी से हो जाती है. तो, आपको ना तो बार-बार AC बदलने की जरूरत पड़ेगी और ना ही किसी बड़ी मरम्मत का खर्च उठाना पड़ेगा.

10 साल की वारंटी के साथ शानदार परफॉरमेंस

Daikin अपने इस AC पर 1 साल की वारंटी के साथ-साथ 5 साल की PCB वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी भी दे रहा है. तो, आपको AC की परफॉरमेंस और टिकाउ को लेकर बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.

अंदर से भी शांत, बाहर से भी मजबूत

Daikin का ये AC आपको दमदार कूलिंग के साथ-साथ शांत ऑपरेशन का भी अनुभव कराता है. इसका इनडोर यूनिट काफी कम आवाज करता है, जिससे आपको घर के अंदर का माहौल शांत और सुकून देने वाला बना रहता है.

अंतिम नोट:

इस लेख में दी गई जानकारी किसी भी कंपनी या दुकान से संबद्ध नहीं है. AC खरीदने से पहले रिसर्च जरूर करें और अपनी जरूरत के हिसाब से ही AC चुनें. अपने आस-पास के डीलरों से भी कीमतों की तुलना करें और उसके बाद ही खरीदारी का फैसला लें.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)