मार्केट में अपनी धाक बरकरार रखने आ रही Hyundai Creta नए मॉडर्न लुक में, ADAS सिस्टम और जबरदस्त माइलेज से बनी No1 SUV

0
448
मार्केट में अपनी धाक बरकरार रखने आ रही Hyundai Creta नए मॉडर्न लुक में, ADAS सिस्टम और जबरदस्त माइलेज से बनी No1 SUV

New Hyundai Creta SUV : मार्केट में अपनी धाक बरकरार रखने आ रही Hyundai Creta नए मॉडर्न लुक में, ADAS सिस्टम और जबरदस्त माइलेज से बनी No1 SUV .दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इस साल की शुरुआत में नई Creta को नए अंदाज में लाने की तैयारी कर रही है। हुंडई creta एसयूवी में जबरदस्त फीचर्स से भरपूर और दमदार माइलेज के साथ सबसे बेस्ट एसयूवी बनी हुई है।

हुंडई क्रेटा एसयूवी में बेहतरीन लुक दिया है

WhatsApp Image 2023 02 05 at 12.02.20 PM

Hyundai Creta में लुक की बात करे तो Hyundai Creta एससीओवी में नया मॉडल का लुक दिया जा सकता है। Hyundai Creta का यह मॉडल रेगुलर मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी और रिफ्रेशिंग होते लुक्स वाले होते हैं। Hyundai Creta एसयूवी में नए स्टाइल की ग्रिल और बंपर के साथ ही नई अलॉय व्हील्ज, डुअल एग्जॉस्ट जैसी कई खूबियां कार के एक्सटीरियर भी देखने को मिल सकते है।

ये भी पढ़िए Maruti की नई 7 सीटर Ertiga आ रही मार्केट में खलबली मचाने, अपडेटेड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से Innova का करेंगी पत्ता कट

हुंडई क्रेटा एसयूवी में नए स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल किये है

अपडेटेड फीचर्स की बात करें तोHyundai Creta एसयूवी में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स समेक कई खास स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल किये जा सकते है। इसके अलावा Hyundai Creta suv में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स समेत नए सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है।

मार्केट में अपनी धाक बरकरार रखने आ रही Hyundai Creta नए मॉडर्न लुक में, ADAS सिस्टम और जबरदस्त माइलेज से बनी No1 SUV

ये भी पढ़िए मार्केट में गर्दिश मचाने आ रही Toyota Hycross बिल्कुल डैशिंग लुक में, बेहतरीन फीचर्स और धांसू माइलेज से बड़ी से बड़ी MPV को देंगी चुनौती

maxresdefault 2023 02 05T115923.830

हुंडई क्रेटा एसयूवी में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है

इंजन की बात करे तो Hyundai Creta एसयूवी में 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 138 bhp की पावर और 250 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Hyundai Creta एसयूवी में यह इंजन 7 स्पीड DCT सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकता है। Hyundai Creta में बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिल सकता है।