मार्केट में आया 6000 रुपये में AC जैसी ठंडक देने वाला कूलर, इसमें नहीं डाला जाता ज्यादा पानी, जानें कीमत

By ashishkawadkar163@gmail.com

Published on:

Follow Us

मार्केट में आया 6000 रुपये में AC जैसी ठंडक देने वाला कूलर, इसमें नहीं डाला जाता ज्यादा पानी, जानें कीमत, जमशेदपुर में बदलते मौसम के साथ ही गर्मी भी काफी बढ़ गई है. हाल ऐसा हो गया है कि सिर्फ पंखे से रहना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोग अपने घरों में AC या कूलर की मदद ले रहे हैं. AC काफी महंगा होता है, जिसकी वजह से हर कोई इसे लगवा नहीं सकता है. लेकिन, आप मात्र 6000 रुपये खर्च करके कूलर की मदद से AC जैसी ठंडक पा सकते हैं..

यह भी पढ़ें :-दमदार बैटरी और कमाल की कैमरा क्वालिटी के साथ Redmi ने लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, देखे कीमत

जमशेदपुर के साकची मेन मार्केट में स्थित दुकान “माई च्वाइस” के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने बताया कि समय को देखते हुए नई-नई खोजें हो रही हैं. उसी तरह इस गर्मी को मात देने के लिए बाजार में डेज़र्ट कूलर आया है. इसकी खासियत यह है कि इसकी शुरुआत 6000 रुपये से होती है. यह छोटा तो है लेकिन काफी प्रभावी है. आपको बार-बार इसमें पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ती है.

मार्केट में आया 6000 रुपये में AC जैसी ठंडक देने वाला कूलर, इसमें नहीं डाला जाता पानी, जानें कीमत

40 फीट तक करेगा ठंडा

आगे उन्होंने बताया कि इस कूलर में पानी नहीं डाला जाता है, लेकिन यह आपको AC जैसा ही मजा देगा. इसके लिए इसमें बर्फ के टुकड़े डालने होते हैं, जो आपको AC से भी ज्यादा ठंडक देगा. इस कूलर की एयर फ्लो लगभग 40 फीट तक की है, जबकि एक साधारण कूलर केवल 25 से 30 फीट तक ही कवर कर पाता है.

यह भी पढ़ें :-10 हज़ार से कम में खरीदें Redmi 13C स्मार्टफोन, कैमरा और बैटरी से देता हैं महंगे फोन्स को टक्कर, जल्दी करें बुक

ये है कीमत

मार्केट में आया 6000 रुपये में AC जैसी ठंडक देने वाला कूलर, इसमें नहीं डाला जाता पानी, जानें कीमत, ब्रांड की बात करें तो आपको इसमें सभी ब्रांडेड कंपनियां मिल जाएंगी, जिनमें बजाज, सिम्फनी, वोल्टास, हिंडवेयर, ओरिएंट और केंस्टर शामिल हैं. इसकी क्षमता की बात करें तो यह 55 लीटर से लेकर 135 लीटर तक में उपलब्ध है. कीमत की बात करें तो 55 लीटर वाला 9 हजार रुपये में, 65 लीटर वाला 10 हजार रुपये में, 75 लीटर वाला 12 हजार रुपये में और 90 लीटर वाला 13 हजार रुपये में मिल जाएगा. लोग इसे अपने ऑफिस, दुकान या ट्यूशन में लगवाना पसंद कर रहे हैं.