3 साल बाद Hero की इस शानदार बाइक की मार्केट में धमाकेदार वापसी!, किफायती कीमत के साथ जुड़े नए फीचर्स

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
3 साल बाद Hero की इस शानदार बाइक की मार्केट में धमाकेदार वापसी!, किफायती कीमत के साथ जुड़े नए फीचर्स

3 साल बाद Hero की इस शानदार बाइक की मार्केट में धमाकेदार वापसी!, किफायती कीमत के साथ जुड़े नए फीचर्स, कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. देश की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी फेमस बाइक पैशन प्लस (Passion Plus) नए अवतार में लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत भी बेहद कम है. दमदार इंजन और आकर्षक लुक से लैस इस बाइक की कीमत 76,301 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 3 साल के गैप के बाद फिर से Passion Plus को कंपनी को मार्केट में उतारा गया है. 2020 में ये डिस्कंटीन्यू हो गई थी. नए अपडेट्स के साथ अब इस Passion Plus को लॉन्च किया गया है. आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

3 साल बाद फिर ऑटोमोबाइल सेक्टर में धमाकेदार वापसी

लगभग 3 साल फिर मार्केट में वापसी कर रही बाइक से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. जान लें कि ये बाइक सेल के लिए जब 2020 से पहले उपलब्ध थी तो उस समय ये बेस्ट सेलिंग बाइक मॉडल्स में से एक थी. फिर से लॉन्च हुई Passion Plus बाइक दिखने में बहुत हद तक पिछले मॉडल की तरह ही है. पर इसके बॉडी पैनल में कुछ नए ग्रॉफिक्स दिए गए हैं।

maxresdefault 2023 06 20T095237.121

यह भी पढ़े:- Automobile सेक्टर में खतरनाक लुक के साथ Renault Refale ने ली जानदार पेशकश, फीचर्स में भी रहेगी मजेदार

Hero की Passion Plus अब 3 नए शानदार कलर वेरिएंट में

Passion Plus अब कुल तीन कलर्स में मार्केट में उपलब्ध है. आप अगर ये बाइक लेना चाहते हैं तो आपके तीन कलर शेड मिल जाएंगे. इसमें स्पोर्ट रेड, ब्लैक हैवी ग्रे और ब्लैक नेक्सस ब्लू शामिल है।

maxresdefault 2023 06 20T095219.097

यह भी पढ़े:- Maruti Suzuki की नई MPV हो रही साइकिल के दामों में बुक, मार्केट में आते ही देगी Toyota Innova को तकलीफ

Hero की Passion Plus में ये है नया

नई Passion Plus बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर है. इसके अलावा एयर कूल्ड इंजन भी है. इसमें 7.89 hp की पावर है और साथ ही ये 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जान लें कि इसके इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है. ये इंजन अब RDE मानकों के मुताबिक अपडेट भी किया गया है. इस बाइक में अपने स्पेशन i3S स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का इस्तेमाल भी किया है।