मानसून में छिपकलियों से हो बेहद परेशान, तो अपनाये ये रामबाण उपाय, देखे पूरी डिटेल्स…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

मानसून में छिपकलियों से हो बेहद परेशान, तो अपनाये ये रामबाण उपाय, देखे पूरी डिटेल्स, सावन की काली घटाओं के आने के साथ बारिश का दौर भी शुरू हो जाता है. बारिश का मौसम जितना सुहाना होता है, उतनी ही दिक्कतें भी ले आता है. घरों में कई तरह के कीड़े-मकोड़े, मच्छर और छिपकलियां निकल आती हैं. जिन्हें देखकर कई बार तो घबराहट भी हो जाती है. लेकिन इनसे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है, बस कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने होंगे. आइए जानते हैं छिपकलियों को घर से दूर भगाने के आसान तरीके।

यह भी पढ़े : – टूटी-फूटी सड़कों का राजा Mahindra Bolero एक नए रूप में, देखे धाकड़ इंजन और फीचर्स

ठंडा पानी: जैसा कि आप जानते हैं, सर्दियों में छिपकलियां कम ही नजर आती हैं. ऐसा क्यों होता है? दरअसल, छिपकली एक ठंडे खून वाला जीव है. यानी उसे अपना शरीर गर्म रखने के लिए बाहरी वातावरण का सहारा लेना पड़ता है. ठंड के मौसम में कम तापमान की वजह से वो बाहर नहीं निकल पाती और एक लंबी नींद में चली जाती है. उसी तरह, अगर कोई छिपकली आपके घर में आ जाती है, तो आप उसे भगाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – iphone की मररम्मत कर देंगा Realme Note 13 स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स के साथ दमदार बैटरी…

अंडे के छिलके: आपने शायद ये कभी न कभी सुना होगा. जी हां, आपके घर में रहने वाली छिपकली को भी आमलेट शायद उतना ही पसंद न हो जितना आपको है. लेकिन अब आप उसे आमलेट खिला तो नहीं सकते, पर अंडे के छिलकों की मदद से जरूर दूर रख सकते हैं. छिपकलियों को अंडे की गंध पसंद नहीं होती. इसलिए अगर आप छिपकली के रास्ते में अंडे के छिलके रख दें, तो वो आपके घर में आने से हिचकिचाएगी.

लहसुन और प्याज: ये तरीका शायद आपने पहले नहीं सुना होगा, लेकिन ये भी काफी कारगर है. आप रसोई में रखे लहसुन और प्याज की कलियों को छीलकर खिड़की और दरवाजों पर टांग दें. छिपकलियों को इनकी तेज गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है. जिसकी वजह से वो आपके घर के अंदर नहीं आएंगी.