Thursday, March 30, 2023

Manish Sisodia मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा दिल्ली-एनसीआर समेत 21 ठिकानों पर कार्रवाई

Manish Sisodia मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा दिल्ली-एनसीआर समेत 21 ठिकानों पर कार्रवाई मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ये लोग शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके दें. दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने घर पर सीबीआई रेड का दावा किया है.सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे थे कि सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया पर केंद्र की एजेंसियां कार्रवाई कर सकती हैं.

What has Manish Sisodia said क्या कहा है मनीष सिसोदिया ने

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ”सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं.  बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.” उन्होंने आगे लिखा,”ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूंठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.”

देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता

इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा, ”हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा.  देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.”

Manish Sisodia

What did Kejriwal say? केजरीवाल ने क्या कहा था ?
आबकारी नीति को लेकर जब  दिल्ली सरकार और एलजी के बीच घमासान चल रहा था तब सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को फंसाने का दावा किया था. केजरीवाल ने कहा था कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है और अब उनको भी गिरफ्तार करने वाले हैं. उनको फंसाने की साजिश है. दिल्ली के सीएम ने कहा था कि हमें जेल से डर नहीं लगता. तुम सावरकर की और हम भगत सिंह की औलाद हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular