Thursday, June 1, 2023
Homeवायरलखुंखार चीतों के साथ आराम से सोते नजर आया शख्स, चीतों से...

खुंखार चीतों के साथ आराम से सोते नजर आया शख्स, चीतों से खेलता देख लोगो की कापी रूह, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

खुंखार चीतों के साथ आराम से सोते नजर आया शख्स, चीतों से खेलता देख लोगो की कापी रूह, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, सोशल मीडिया पर अक्सर ही जानवरों के एक से एक वीडियोज़ देखने को मिलते हैं. कई बार इंसान और जानवरों के बीच आपको ऐसी जुगलबंदी देखने को मिलेंगी जो आपको हैरान कर देगी।

यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि आखिर इंसान खूंखार जानवर से डर क्यों नहीं रहा द वाले शिकारी है उसे साथ में रखकर इंसान बेखौफ़ कैसे हो सकते हैं. मगर कुछ लोग खतरों के खिलाड़ी होते हैं और उन जानवरों के साथ रहना पसंद करते हैं जिन्हें दूर से देखकर ही लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है।

खूंखार चीतों के साथ आराम से सोता नजर आया सक्स

ट्विटर पर शेयर वीडियो में एक शख्स एक साथ कई खूंखार चीतों के साथ आराम से सोता नज़र आया तो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो में शख्स और चीते एक दूसरे के साथ इतने बेखौफ थे कि यकीन नहीं हो रहा था कि वो जानवर और इंसान इतनी गजब दोस्ती है।

यह भी पढ़े:- Salman Khan: जान से मारने की धमकी से डरकर Salman Khan ने किया अपनी संपत्ति के वारिश का ऐलान, देखिये कौन है वारिश

वीडियो हुआ तेजी से वायरल

वीडियो में आपको रात के अंधेरे का एक वीडियो नजर आएगा, जिसमें कंबल तानकर सोते एक शख्स के इर्द गिर्द बैठे दिखेंगे तीन चीते. खूंखार जानवरों के बीच वो शख्स इतनी बेफिक्र होकर आराम फरमा रहा था जो लोगों को हैरान कर रहा था. चीतों के साथ शख्स का मेलजोल ठीक वैसा ही था, जैसा किसी का अपने पालतू जानवर के साथ होता है. दुनिया में ऐसे तमाम वाइल्ड लाइफ लवर्स देखने को मिलते हैं, जो खूंखार जानवरों को भी अपना दोस्त बना लेते हैं. लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि खूंखार जानवर कभी भी अपना मूड बदल कर खतरनाक हो सकते हैं।

यह भी पढ़े:- कमलनाथ का बड़ा ऐलान, बोले- कांग्रेस की सरकार बनी तो 500 रु में सिलेंडर और महिलाओ को हर महीने 1500 रु मिलेंगे

यूजर्स ने किये तरह तरह के कमेंट

सोशल मीडिया यूज़र्स को एक साथ 3 चीतों के साथ सोते देख लोग हैरान रह गए. वो शख्स अपने प्यारे जानवरों को प्यार से सहलाता भी नज़र आया. कई यूज़र्स ने जंगल के खूंखार शिकारी के साथ ऐसी नजदीकी देख लोग खौफ भी खाते रहे. कुछ यूज़र्स ने तो सलाह भी दे डाली कि शिकारी कभी भी उन्हें अपना निवाला बना सकता है. एक यूज़र ने लिखा- ‘इसे कहते हैं अपने खाने के साथ खेलना’. वीडियो को करीब 2 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं।

RELATED ARTICLES