मक्का में ये दवाइयों से होंगा बेहतरीन खरपतवार नियंत्रण, देखे बेस्ट दवा…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

मक्का में ये दवाइयों से होंगा बेहतरीन खरपतवार नियंत्रण, देखे बेस्ट दवा…मक्के की खेती में खरपतवार एक बड़ी समस्या है. ये फसल से पोषक तत्व और पानी छीन लेते हैं, जिससे पैदावार कम हो जाती है. खरपतवार नियंत्रण के लिए कई तरह के रासायनिक दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें हम खरपतवार नाशक या हर्बिसाइड कहते हैं।

यह भी पढ़े : – लड़कियों का दिल ललचा रहा Nokia का ये चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, देखे खूबियों के साथ सस्ती कीमत

कुछ खरपतवार नाशक दवाएं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को खत्म करती हैं, तो कुछ पतली पत्ती वाले खरपतवारों के लिए कारगर होती हैं. कुछ दवाएं तो दोनों तरह के खरपतवारों को नष्ट कर देती हैं. खेत में उगे हुए खरपतवारों के प्रकार के आधार पर अलग-अलग दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. सामान्यतः मक्के में 15 से 20 दिनों के अंतराल पर खरपतवारनाशक का छिड़काव करना चाहिए।

यह भी पढ़े : – कपास की खेती कर कमाना है तगड़ा मुनाफा तो इस तरीके से डाले खाद, होगा बम्फर उत्पादन…

मक्का में खरपतवार नाशक दवाओं के प्रकार

  1. पतली पत्ती वाले खरपतवारों के लिए दवाएं

मक्के में कई प्रकार के पतली पत्ती वाले खरपतवार उगते हैं. इनको खत्म करने के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं उपलब्ध हैं. इनमें से लॉडिस (Bayer), टिन्जर (Basf) और एट्राजीन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है.

लॉडिस (Bayer): इस दवा में टॉपरामेजोन 33.6% SC टेक्निकल होता है. इसकी मात्रा 115 मिलीलीटर प्रति एकड़ इस्तेमाल की जाती है. यह चौड़ी और पतली पत्ती वाले दोनों तरह के खरपतवारों को नष्ट करने में कारगर है. इसके साथ में 500 ग्राम एट्राजीन का भी इस्तेमाल किया जाता है. किसानों को इससे काफी अच्छा फायदा मिलता है.

टिन्जर (Basf): इस दवा में टेम्बोट्रायोन 42% SC टेक्निकल होता है. इसकी मात्रा 30 मिलीलीटर प्रति एकड़ इस्तेमाल की जाती है. यह मुख्य रूप से पतली पत्ती वाले खरपतवारों को खत्म करती है, लेकिन कुछ चुनिंदा चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को भी आसानी से नष्ट कर देती है. कंपनी इसके साथ में 500 ग्राम एट्राजीन भी देती है।

कैलारिस एक्सट्रा (Syngenta): इस दवा में मेसो ट्रायोन 2.27% w/w + एट्राजीन 22.7% w/w SC टेक्निकल होता है. इसकी मात्रा 700 मिलीलीटर प्रति एकड़ इस्तेमाल की जाती है. यह मक्के के सभी तरह के खरपतवारों को खत्म करने में कारगर है।

  1. चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के लिए दवाएं

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को खत्म करने के लिए आप 2,4-D एमाइन साल्ट 58% SL का इस्तेमाल कर सकते हैं. चौड़े पत्ती वाले खरपतवारों को खत्म करने के लिए 2,4-D सबसे सस्ती दवा है. इसकी मात्रा 750 मिलीलीटर से 1 लीटर प्रति एकड़ इस्तेमाल की जाती है. आप खेत में मौजूद खरपतवारों को देखते हुए इसकी मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं. अगर खेत में चौड़े पत्ती वाले खरपतवार कम मात्रा में हैं तो आप लॉडिस (Bayer) या टिन्जर (Basf) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को भी मारने में कारगर हैं.

  1. मोथा घास के लिए दवाएं

मक्के के खेत में मोथा घास भी काफी मात्रा में उग आती है। मोथा घास को खत्म करना आसान नहीं होता है, क्योंकि इसकी जड़ में गांठ होती है।