फटाफट करे सपनो का घर बनाने की तैयारी, सरिया सीमेंट के दामों में आयी गिरावट, जानिए नए लेटेस्ट दाम, अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए सपनों का आशियाना तैयार करवाने का ये सबसे सही मौका है. दरअसल, आज के समय में House Construction कराना सबसे महंगे और खर्चीले कामों में से एक है. लेकिन इस समय निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले अहम बिल्डिंग मैटेरियल्स की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है।
आमतौर पर लोग बिल्डिंग मैटेरियल्स जैसे- ईंट, सीमेंट और सरिया की कीमतें कम होने का इंतजार करते हैं, जिससे उनकी जेब पर बोझ कम पड़े, तो ऐसे लोगों के लिए ये सुनहरा मौका है।
फटाफट करे सपनो का घर बनाने की तैयारी, सरिया सीमेंट के दामों में आयी गिरावट, जानिए नए लेटेस्ट दाम
हाउस कंस्ट्रक्शन में सरिया का अहम रोल होता है और इस पर भारी भरकम खर्च भी होता है. लेकिन बीते कुछ समय से इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. महज एक हफ्ते में ही कानपुर से दिल्ली तक और मुंबई से गोवा तक इसके दाम गिरे हैं. कीमतों में आई इस गिरावट के लिए मानसून को भी कारण माना जा सकता है।
जानिए कुछ बड़े शहरो के सरिया के लेटेस्ट दाम
कानपुर 51,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 49,000 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 47,000 रुपये/टन
गोवा 47,700 रुपये/टन
दिल्ली 47,900 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 47,700 रुपये/टन
चेन्नई 48,000 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 44,300 रुपये/टन
फटाफट करे सपनो का घर बनाने की तैयारी, सरिया सीमेंट के दामों में आयी गिरावट, जानिए नए लेटेस्ट दाम
यह भी पढ़े:- कपास की उन्नत किस्मे देगी बम्पर पैदावार, जानिए कपास के प्रमुख उपयोगो के बारे में
जानिए सीमेंट के नए लेटेस्ट दाम
हालांकि, इस साल की शुरुआत से ही इसका भाव लगभग स्थिर बना हुआ है. यानी अभी भी House Construction के लिए सीमेंट बाजिव दाम पर मिल जाएगा. ड्रीम सिविल वेबसाइट के मुताबिक, देश में अलग-अलग ब्रांड्स के सीमेंट की बोरी की कीमत की अगर बात करें तो ये 270 रुपये से लेकर 440 रुपये तक में बिक रही है।