Mahindra की New XUV 500 नए फीचर्स और नए लुक से करेगी मार्केट में वापसी, बनेगी Big Daddy ऑफ एसयूवी, अपनी एसयूवी कारों के लिए प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी XUV 300 और XUV 700 के बीच खाली स्पेस को भरने की कोशिश में जुटी है. जिसके बाद XUV 500 के दोबारा बाजार में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक XUV 500 को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था. अब उम्मीद कर सकते है यह वापस आएँगी। फ़िलहाल कंपनी की ओर से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है आइये जानते है इसके बारे में…..
New XUV 500 की इस दमदार इंजन के साथ होगी मार्केट में वापसी
कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक XUV 500 को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था. यदि संभावनाएं सही हुईं तो इस एसयूवी में 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. साथ ही 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े:- Maruti की ये शानदार कार 1Kg सीएनजी में तय करेगी 28Km का सफर, फीचर्स के मामले भी Tata को पछाड़ निकली आगे
XUV 500 में इन फीचर्स की होगी बढ़ोतरी
इस नई एसयूवी में लेवल 2 ADAS सिस्टम, 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड सनरूफ, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
जानिए New XUV 500 की कीमत और लॉन्चिंग के बारे में
फिलहाल कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को अगले साल की दूसरी तिमाही में पेश किए जाने की संभावना है. इसकी शुरूआती कीमत 8 से 12 लाख रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़े:- 6.90 लाख की कीमत में Tata की ये शानदार कार बड़ा रही Baleno की मुश्किलें, फीचर्स भी मिल रहे झमाझम
New XUV 500 के मार्केट में आते ही इन गाड़ियों से मुकाबले की उम्मीद
महिंद्रा की इस अपकमिंग एसयूवी का भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और मारूति ग्रैंड विटारा से मुकाबला हो सकता है, साथ ही नई किआ सेल्टोस भी इस एसयूवी को टक्कर दे सकती है।