महिंद्रा की नयी Bolero अब Sunroof के साथ, कम खर्च में अच्छे फीचर्स के साथ अब सनरूफ भी, बनी ग्राहकों की मनपसंद गाड़ी, महिंद्रा का बोलेरो सिर्फ एक गाड़ी ही नहीं बल्कि लोगों का यादें भी हैं, कच्ची रोड से लेकर प्लेन रोड तक बिना किसी तकलीफ के चलने वाला, 10-12 लोगों को एक साथ बैठने वाला और माइलेजो का बाप महिंद्रा बोलेरो अब अपने नए अवतार में सनरूफ के साथ मार्केट में आ चुका है। जिसके सामने महंगी महंगी कारें भी फीकी पड़ गई है।
आपको बता दें कि महिंद्रा अपने पुराने बोलरो को नए अपग्रेड के साथ मार्केट में उतारने जा रहा है। नया मॉडल पहले से कही ज्यादा शानदार और दमदार फीचर्स होगा। अगले महीने तक पॉपुलर बोलेरो SUV को बाजार में उतारा जाएगा। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव के साथ एक्सटीरियर शेड्स और नए मोनोटोन कलर स्कीम के साथ आएगी। कंपनी कंट्रास्ट डुअल-टोन ट्रीटमेंट के साथ एक अलग और बेहतरीन नया रेड पेंट भी पेश करने वाली है।
जानिए इसके इंजन के बारे में (Know about its engine)
Mahindra Bolero Neo में डीजल इंजन है जो की 1493 सीसी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है तथा इसका माइलेज 17.29 kmpl है। बता दें कि इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm का है। यह 3 सिलेंडर इंजन की गाड़ी है तथा 7 सीटर है। इसकी लंबाई 3995mm, चोड़ाई 1795mm है।

देखिये नयी Bolero के दमदार फीचर्स (See the powerful features of the new Bolero)
बड़े साइज के चलते इसे बढ़िया रोड प्रजेंस मिलती है। महिंद्रा बोलेरो SUV के टॉप वेरिएंट में हैलोजन फॉग लैम्प (फ्रंट),रियर वाइपर और वॉशर,सीट बेल्ट स्मरणपत्र,रियर डीफॉगर पेट,रियर पार्किंग सेंसर,इंजन इम्मोबिलाइज़र,चालक एयरबैग बहुत कुछ फीचर्स मिलते है। इसी के साथ साथ अब महिंद्रा कंपनी ने अपनी आने वाली नयी गाड़ी बोलेरो में सनरूफ भी लगवाने का आश्वासन दिया है। जिससे ग्राहकों के मन को और भी ज्यादा भाने लगी है।

नयी Bolero में जोड़े गए नए फीचर्स (New features added in the new Bolero)
अलग कलर जैसे -लेकसाइड ब्राउन, मिस्ट सिल्वर और डायमंड व्हाइट अभी बाजार में उपलब्ध हो जाती है। लेकिन, डिजाइन और स्टाइल 2022 महिंद्रा बोलेरो के फेसलिफ्ट का नहीं बदला जाएगा और अपनी एक अलग पहचान भी बनी रहेगी, डुअल एयरबैग के साथ बेहतरीन सुरक्षा के तौर पर नई बोलेरो 2022 को साथ आएगी। EBD भी जोड़ा गया है रियर पार्किंग सेंसर के साथ। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्पीड अलर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

जानिए नयी Bolero की कीमत के बारे में (Know about the price of new Bolero)
महिंद्रा बोलेरो नियो कि कीमत की बात करें तो 9.48 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। Mahindra Bolero Noo N4 सबसे कम कीमत वाला मॉडल है तथा Mahindra Bolero Neo N10 Option सबसे महंगा मॉडल है। जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये है। डायमंड व्हाइट, रॉकी बेज, हाईवे रेड, नेपोली ब्लैक और मैजेस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में आप इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।