महिंद्रा ने खेला दाव पेश किया अपना घोड़ा XUV 3XO, जाने कीमत और फीचर्स के साथ दमदार इंजन…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

महिंद्रा ने खेला दाव पेश किया अपना घोड़ा XUV 3XO, जाने कीमत और फीचर्स के साथ दमदार इंजन…महिंद्रा मोटर्स अपनी दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसने अपने ग्राहकों के लिए अपनी नई SUV XUV 3XO को भारत में लॉन्च कर दिया है, आईये जाने इसके इंजन और फीचर्स के बारे में…

यह भी पढ़े : – Cooler AC Jugaad: शख्स ने कूलर से AC जैसी ठंडी हवा पाने के लिए किया फ्रिज का तगड़ा जुगाड़, देखे वायरल वीडियो…

नई Mahindra 3XO के शानदार फीचर्स

नई Mahindra 3XO के शानदार फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको इस कार में कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है जिसमे 17-इंच अलॉय व्हील्स, एक शार्क फिन एंटीना, LED टेललाइट से कनेक्ट करता फुल विड्थ LED लाइट बार और एक नया रियर बंपर देखने को मिल जाता है और यहां डैश के सेंटर सेक्शन में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े : – Force मोटर्स ने पेश की अपनी 5 डोर Gurkha SUV, जाने बेजड़ो मजबूत इंजन और फीचर्स…

नई Mahindra 3XO का पॉवरफुल इंजन

नई Mahindra 3XO के पॉवरफुल इंजन की बात करे तो आपको इस कार में काफी शक्तिशाली इंजन देखने को मिल रहा है जो की तीन इंजन के चॉइस ग्राहकों को मिलेंगे इनमें दो पेट्रोल और एक डीजल का ऑप्शन रहेगा दो पेट्रोल-इंजन में 1.2-लीटर और एक टर्बोचार्ज्ड थ्री-सिलिंडर यूनिट दिया गया है. बेस पेट्रोल 109bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इससे पावरफुल यूनिट 129bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनरेट करता है और वहीं, सिंगल डीजल इंजन 1.5-लीटर इंजन 115bhp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. तीनों ही इंजन के साथ ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।

नई Mahindra 3XO के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

नई Mahindra 3XO के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में कई सारे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे है जिसमे 6-एयरबैग, EBD के साथ ABS, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स दिए गए हैं. नई 3XO में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेकिन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स के साथ फ्लैगशिप XUV 7OO की तरह लेवल 2 ADAS सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

नई Mahindra 3XO की वाजिब कीमत

नई Mahindra 3XO की वाजिब कीमत के बारे में बात जाये तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये रखी गई है और हम आपको मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दे की इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और सेल की शुरुआत 26 मई से की जाएगी और इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुती ब्रेजा से होगा।