Creta की होशियारी निकाल देंगी Mahindra की सस्ती सुंदर SUV, एडवांस फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत और माइलेज

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Creta की होशियारी निकाल देंगी Mahindra की सस्ती सुंदर SUV, एडवांस फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत और माइलेज

Creta की होशियारी निकाल देंगी Mahindra की सस्ती सुंदर SUV, एडवांस फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत और माइलेज मार्केट में अपनी अलग पहचान बना रही Mahindra की ये धांसू SUV, लक्ज़री फीचर्स और प्रीमियम लुक से देती है Creta को टक्कर। वैसे तो मार्केट में कई सारी गाड़ियां मौजूद है लेकिन जो मजा Mahindra की गाड़ियों में आता है वो शायद किसी भी गाड़ी में नहीं आता। जी हां हम बात करे Mahindra की शानदार मिड साइज SUV जिसने मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है जिसका नाम है Mahindra XUV 300, तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से .

यह भी पढ़े :- Bullet और Jawa का लोहा गला देगी Mahindra की धांसू बाइक, किलर लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Mahindra XUV 300 SUV पॉवरफुल इंजन

Mahindra XUV 300 के इंजन पावर की बात करे तो इसमें 1.5L टर्बो इंजन मिलता है जो कि 85.8 KW पावर और 300NM टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें 1.2 L टर्बो पेट्रोल इंजन जो कि 81KW पावर और 200NM टॉर्क और इसका तीसरा इंजन 1.2L mStallion TGDi इंजन दिया है जो कि 96Kw पावर और 230NM टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यह इंजन 6-speed मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े :- आपके पास भी रखा है 2 रुपये का खास नोट, चंद मिनटों में बना देंगा लखपति, जानिए इसकी खासियत और बेचने का तरीका

Mahindra XUV 300 SUV शानदार माइलेज

Mahindra XUV 300 SUV के माइलेज की बात करे तो यह SUV मैन्युअल डीजल वैरिएंट में 20.1kmpl और आटोमेटिक डीजल वैरिएंट में 19.7kmpl, मैन्युअल पेट्रोल वैरिएंट में 18.24 kmpl और आटोमेटिक पेट्रोल वैरिएंट में 16.5 kmpl माइलेज देने में सक्षम होगा। ऐसा कंपनी दावा करती है।

Mahindra XUV 300 SUV एडवांस फीचर्स

Mahindra XUV 300 एसयूवी के एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, की विथ रिमोट, 17.78 cm का फूल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट वो भी एंड्राइड ऑटो & एप्पल कारप्ले के साथ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा विथ अडाप्टिव गाइडलाइन्स, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, वौइस् कमांड्स & SMS रीड आउट, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Mahindra XUV 300 SUV स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर की बात की जाये तो Mahindra XUV 300 में सेफ्टी का भी बेहद खास ध्यान रखा है। इसमें सेफ्टी के तौर पर 2 एयरबैग्स, हिल असिस्ट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, एबीएस विथ ईबीडी, स्पीड सेंसर ऑटो डोर लॉक, पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल, एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे कई सारे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Mahindra XUV 300 SUV कीमत

Mahindra XUV 300 की कीमत की बात करे तो इसकी ₹ 9.76 लाख से शुरू होकर 18.48 लाख रूपये तक जाती है। इस SUV में डीजल वैरिएंट, पेट्रोल वैरिएंट और टर्बो इंजन देखने को मिलेगा।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)