Wednesday, October 4, 2023
Homeऑटोमोबाइलबजनदार युवाओ के दिलो पर राज करने वाली Mahindra Thar जल्द दिखेगी...

बजनदार युवाओ के दिलो पर राज करने वाली Mahindra Thar जल्द दिखेगी इलेक्ट्रिक अवतार में, बवाल लुक फिर करेगा तानाशाही

बजनदार युवाओ के दिलो पर राज करने वाली Mahindra Thar जल्द दिखेगी इलेक्ट्रिक अवतार में, बवाल लुक फिर करेगा तानाशाही, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपने ग्लोबल इवेंट ‘फ्यूचरस्केप’ में इलेक्ट्रिक थार के कॉन्सेप्ट मॉडल को अनवील कर दिया है। ये 5-डोर इलेक्ट्रिक SUV कंपनी की बोर्न इलेक्ट्रिक (BE) रेंज का हिस्सा होगी। इसका नाम THAR.e होगा। BE रेंज में कंपनी थार.ई के अलावा 5 इलेक्ट्रिक कारों को डेवलप कर रही है।

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुए इस इवेंट में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन SUV पर बेस्ड ‘ग्लोबल पिक अप’ ट्रक और ‘OJA’ नाम से एक नए प्लेटफॉर्म को पेश किया है। इसे महिंद्रा राइज ने कंपनी के लाइनअप में शामिल लाइट वैट ट्रैक्टरों के लिए डेवलप किया है।

P1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी Mahindra Thar.e

महिंद्रा का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक थार मौजूदा ICE थार का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी, ये कंपनी के नए INGLO-P1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बेहतर ऑफ-रोडिंग का एक्सपीरियंस कराएगी। एडिशनल डोर और बैटरी पैक को एडजस्ट करने के लिए Thar.e का व्हीलबेस 2,775mm – 2,975mm तक होगा। इसमें थार का नया लोगो देखने को मिलेगा।

बजनदार युवाओ के दिलो पर राज करने वाली Mahindra Thar जल्द दिखेगी इलेक्ट्रिक अवतार में, बवाल लुक फिर करेगा तानाशाही

यह भी पढ़े:- Brezza का चार्मिंग लुक करेगा Creta की छुट्टी, 26 Kmpl के लाजवाब माइलेज और झन्नाट फीचर्स से मार्केट में मचाएंगा कहर

Mahindra Thar.e का शानदार डिजाइन

महिंद्रा थार.ई को मौजूदा ICE मॉडल की तुलना में एक फ्यूचरस्टिक डिजाइन मिलता है। इलेक्ट्रिक SUV के फ्रंट में राउंडेड ऑफ-कॉर्नर वाले LED DRLs के बीच में स्क्वेरिश LED हेडलैंप दिए गए हैं। दोनों हेडलैंप को एक ग्लोसी ब्लैक पट्टी कनेक्ट करती है। स्टील फ्रंट बम्पर Thar.e को एक रगेड लुक देता है। इलेक्ट्रिक थार एक्स्ट्रा डोर के कारण मौजूदा थार से लंबी दिखती है और स्क्वायर व्हील आर्च के साथ बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। रियर में टेलगेट पर एक एक्स्ट्रा व्हील दिया गया है। इसमें वर्तमान जनरेशन की थार की तरह ही चौकोर LED टेललैंप मिलते हैं।

Mahindra Thar.e में ड्राइव मोड के लिए कई प्रकार की ट्यून

महिंद्रा थार.ई में डोर ओपन करने से लेकर अलग-अलग ड्राइव मोड के लिए 75 तरह की ट्यून दी गई हैं। इन सभी ट्यून को भारतीय संगीतकार एआर रहमान ने बनाया है। ये ट्यून कंपनी की आने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों में मिलेंगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक एसयूवी के अंदर एक पानी की नली होगी जो ऑफ-रोडिंग के बाद केबिन को साफ करेगी।

बजनदार युवाओ के दिलो पर राज करने वाली Mahindra Thar जल्द दिखेगी इलेक्ट्रिक अवतार में, बवाल लुक फिर करेगा तानाशाही

यह भी पढ़े:- Maruti Alto के लिए खतरा साबित होगी Tata की Nano Ev, बेहतर कम्फर्ट और शानदार रेंज के साथ देगी मार्केट में दस्तक

थार.ई के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और AC वेंट्स दिए गए हैं। इसमें एक न्यू डिजाइन स्टीयरिंग व्हील मिलता है जो कंपनी के मौजूदा मॉडलों से एक दम अलग है।

Mahindra अपनी दमदार Thar.e को पॉवरफुल बनाने के लिए डुअल मोटर का करेगी स्तेमाल

कंपनी ने अभी अपकमिंग SUV के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। थार की ऑफ-रोडिंग नेचर और 4-व्हील ड्राइव कैपेबिलिटी को देखते हुए कंपनी THAR.e को पावरफुल बनाने के लिए डुअल मोटर सेटअप का इस्तेमाल कर सकती है।इसमें एक मोटर फ्रंट एक्सल पर और दूसरी पीछे की तरफ होगी, या फिर एक क्वाड-मोटर सेटअप भी देखने को मिल सकता है। इसमें प्रत्येक व्हील के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाती है। इस सेटअप में ऑफ रोडिंग के दौरान सटीक टॉर्क और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है।

RELATED ARTICLES