Mahindra Thar RWD ख़रीदे मात्र 9.99 लाख रुपये में, मारुती Jimny का खेल ख़तम करने महिंद्रा ने लायी सबसे सस्ती Thar, देखिये लुक और फीचर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सस्ती थार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। आप भी Mahindra Thar RWD 1.5 Diesel MT AX (O) वेरिएंट, Mahindra Thar RWD 1.5 Diesel MT LX वेरिएंट और Mahindra Thar RWD 2.0 Petrol AT LX वेरिएंट की कीमतें देखें।
मारुती Jimny का खेल ख़तम करने महिंद्रा ने लायी सबसे सस्ती Thar
यह भी पढ़े : छोटे परिवारों की पहली पसंद Maruti Alto K10 घर ले जाये 4 लाख रूपये से भी कम में, देखिये लुक और फीचर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2023 की शुरुआत होते ही ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है और अपनी सबसे खास एसयूवी थार का रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट महज 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया है। अब महिंद्रा खार ऑल व्हील ड्राइव के साथ ही रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन में भी आ गई है, जिसमें बेहतर माइलेज के साथ ही नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल रहे हैं। 10 लाख रुपये से सस्ती थार आने के बाद मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के साथ ही किआ समेत अन्य कंपनियों की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। चलिए, अब आपको 2023 महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी वेरिएंट्स, प्राइस और फीचर्स बताते हैं।
3 वेरिएंट, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू
नई महिंद्रा थार रियर व्हील ड्राइव (2023 Mahindra Thar RWD) को AX (O) और LX जैसे 2 ट्रिम लेवल के 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनमें Mahindra Thar RWD 1.5 Diesel MT AX (O) वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये, Mahindra Thar RWD 1.5 Diesel MT LX वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये और Mahindra Thar RWD 2.0 Petrol AT LX वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। यहां बताना जरूरी है कि थार रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की शुरुआती 9.99 लाख रुपये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसका लाभ पहले 10 हजार कस्टमर को मिलेगा, ऐसे में आप भी अगर इन दिनों थार खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, यह मौका छूट न जाए।
Mahindra Thar RWD ख़रीदे मात्र 9.99 लाख रुपये में, मारुती Jimny का खेल ख़तम करने महिंद्रा ने लायी सबसे सस्ती Thar, देखिये लुक और फीचर्स
नया डीजल इंजन New Diesel Engine
नई महिंद्रा थार रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को नए 1.5L डीजल इंजन और 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जो कि क्रमश: 117 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क के साथ ही 150 पीएस की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका डीजल इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। पावरफुल लुक और डिजाइन वाली इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल ORVMs, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल ईएसपी, मल्टीपल एयरबैग्स और ऑल-टेरेन फीचर वाली 18 इंच की अलॉय व्हील समेत कई खास खूबियां हैं। माना जा रहा है कि किफायती थार माइलेज के मामले में भी ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट से बेहतर होगी। नई थार के दो नए कलर ऑप्शन भी हैं।