Mahindra Thar का डामा डोल करने आ रही है Maruti Suzuki Jimny, इन 7 फीचर्स की वजह से चार कदम आगे निकली ये SUV Maruti Jimny मारुति सुजुकी जिम्नी का 5-डोर वर्जन भारत में पेश कर दिया गया है, इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। जिम्नी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। मारुति सुजुकी का दावा है कि इस एसयूवी को 5,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
Mahindra Thar का डामा डोल करने आ रही है Maruti Suzuki Jimny, इन 7 फीचर्स की वजह से चार कदम आगे निकली ये SUV
Maruti Jimny Vs Mahindra Thar मारुति सुजुकी जिम्नी का 5-डोर वर्जन भारत में पेश कर दिया गया है, इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। जिम्नी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। मारुति सुजुकी का दावा है कि इस एसयूवी को 5,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Mahindra Thar से होगा। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल हो सकता है कि थार के मुकाबले मारुति सुजुकी जिम्नी ( Maruti Suzuki Jimny ) में और क्या ऑफर है। आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी 7 बातें।
Mahindra Thar का डामा डोल करने आ रही है Maruti Suzuki Jimny, इन 7 फीचर्स की वजह से चार कदम आगे निकली ये SUV

1. रियर डोर Rear Door
5-डोर जिम्नी ( 5-door Maruti Jimny ) में पीछे की सीटों के लिए अलग-अलग दरवाजे हैं, जिससे पीछे की सीटों से अंदर और बाहर जाना आसान हो जाता है, जबकि थार 3-डोर वर्जन में आता है और पीछे की सीटों तक पहुंच केवल फ्रंट पैसेंजर डोर के माध्यम से होती है। जाना पड़ता है, जो कि एक कठिन कार्य है।
2. बूट स्पेस Boot Space
इसका व्हीलबेस मौजूदा महिंद्रा थार ( Mahindra Thar ) की तुलना में लंबा है, जो इसे पिछली सीटों पर अधिक लेगरूम और अधिक बूट स्पेस प्रदान करने में मदद करता है। पीछे की सीटों को मोड़ने से जिम्नी में 208 लीटर लगेज स्पेस मिलता है, जो कि थार से बहुत अधिक है।
Mahindra Thar का डामा डोल करने आ रही है Maruti Suzuki Jimny, इन 7 फीचर्स की वजह से चार कदम आगे निकली ये SUV
3. रियर विंडो rear window
हार्डटॉप 3-डोर Mahindra SUV में फिक्स्ड रियर विंडो पैनल हैं. आप विंडो को खोल या बंद नहीं कर सकते। वहीं, 5-डोर जिम्नी के रियर विंडो को खोला या बंद किया जा सकता है। इन्हें विद्युत रूप से भी संचालित किया जा सकता है, जो पीछे के यात्रियों के लिए अच्छा है।
4. छह एयरबैग Six Airbags
मारुति ने जिम्नी ( Maruti Jimny ) में छह एयरबैग की पेशकश की है। इसके साथ ही कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, थार के किसी भी वेरियंट में दो से ज्यादा एयरबैग नहीं मिलते हैं। हालांकि, GNCAP द्वारा थार को 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है।
5. वाशर के साथ ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप Auto LED Projector Headlamps with Washers
जिम्नी का फ्रंट फेसिया थार जितना प्रभावशाली नहीं है, लेकिन छोटे डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप ज्यादा बेहतर उपयोगिता के हैं। हेडलैंप के साथ वाशर भी मिलते हैं, जो ऑफ-रोडिंग में ज्यादा काम आते हैं। थार में केवल हैलोजन हेडलैम्प्स हैं, जो ऑटोमैटिक नहीं हैं।
Mahindra Thar का डामा डोल करने आ रही है Maruti Suzuki Jimny, इन 7 फीचर्स की वजह से चार कदम आगे निकली ये SUV
यह भी पढ़े : Hero की स्प्लेंडर प्लस ख़रीदे मात्र 27 हजार रूपये में, देगी जबरदस्त माइलेज के साथ Platina को टक्कर
6. बड़ी स्क्रीन Big Screen
नई 5-डोर जिम्नी में मारुति ( 5-door Maruti Jimny ) का नया 9 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम है, जबकि महिंद्रा थार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है। थार के मुकाबले जिम्नी की स्क्रीन थोड़ी ज्यादा प्रीमियम दिखती है।
7. ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल Auto Climate Control
मारुति जिम्नी ( Maruti Jimny ) को ऑटो एसी मिलता है, यह जलवायु नियंत्रण कंसोल पर डिजिटल रीडआउट प्राप्त करता है। महिंद्रा थार में केवल मैनुअल एसी मिलता है। यह एक छोटा सा अंतर है लेकिन यह है।