मात्र 6 लाख के बजट में घर ले जायें शानदार Mahindra Scorpio, लुक के साथ मेहफ़िल में भी कमी नहीं

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

Used Mahindra Scorpio. बाजार में एसयूवी का बाप महिंद्रा स्कार्पियो धमाल कर रही है। कंपनी की यह गाड़ी जोरदार तरीके से सेल होती जा रही है। क्योंकि कंपनी ने हाल ही में स्कॉर्पियो का नया अवतार लॉन्च किया है। जो काफी पसंद किया जाता है हालांकि कम बजट वाले ग्राहकों के लिए स्कॉर्पियो का मॉडल महंगा हो गया है। लेकिन एक ऐसा भी तरीका है जिससे आप आधी से कम कीमत में स्कॉर्पियो को ला सकते हैं जी हां यूज्ड कर ऑफर आपको देश के विभिन्न पोर्टल पर मिल जाता है। जिससे यहां से ग्राहक स्कॉर्पियो को आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिए यूज्ड स्कॉर्पियो ऑफर के बारे में आपको बताते हैं।

mahindra 2 1660636322

यूज्ड Mahindra Scorpio कीमत 6 लाख रुपये

यूज्ड हैंड महिंद्रा स्कॉर्पियो को खरीदने का ये ऑफर OLX पर मौजूद है। फर्स्ट ओनरशिप ने इस एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये रखी है। यहां इस एसयूवी का दिल्ली नंबर वाला 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है, हालांकि यहां पर कार को खरीदने पर कोई फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा।

सेकंड हैड Mahindra Scorpio कीमत 7.10 लाख रुपये

सेकंड हैड महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का ये डील DROOM वेबसाइट पर मिल रही है। कार मालिक ने इस एसयूवी के लिए 7.10 लाख रुपये कीमत तय की है। यहां स्कॉर्पियो का 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम का है। यहां से कार को खरीदने पर ग्राहक को आसान फाइनेंस प्लान और बीमा की सुविधा भी मिल जाएगी।

56774 Mahindra Scorpio 2020 001

Second Hand Mahindra Scorpio कीमत 8 लाख रुपये

नई जैसी यूज्ड महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का ये डील CARTRADE वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। इस एसयूवी के लिए 8 लाख रुपये कीमत रखी गई है, यहां महिंद्रा स्कॉर्पियो का दिल्ली नंबर वाला 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है। और इसे खरीदने पर फाइनेंस प्लान और बीमा भी मिल रही है।

हालांकि किसी भी सेकंड हैंड मॉडल्स गाड़ी को खरीदने से पहले आप उसकी असली कंडीशन, पेपर, और एक्सीडेंट हिस्ट्री की जांच जरूर कर लें वरना डील होने के बाद आपको नुकसान हो सकता है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)