महिंद्रा मोटर्स की ये धाकड़ गाड़ी की हो रही रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग, सुनरूफ़ वाले फीचर्स देख दीवाने हुए लोग…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

महिंद्रा XUV 3XO: महिंद्रा मोटर्स की ये धाकड़ गाड़ी की हो रही रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग, सुनरूफ़ वाले फीचर्स देख दीवाने हुए लोग…भारतीय ऑटो मार्केट में हर दिन नई SUVs लॉन्च हो रही हैं और बड़ी कंपनियां अपने दमदार वाहनों को लाने के लिए तैयार हैं। इस बीच महिंद्रा XUV 3XO की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसे रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग मिल चुकी है. इसकी सभी जानकारी नीचे दी गई है।

यह भी पढ़े : – गरीबो के लिए कड़ियों के भाव में आया Realme का ये चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, देखे प्रीमियम फीचर्स के साथ लक्जरी कैमरा…

सिर्फ इतने में करें बुकिंग

महिंद्रा XUV 3XO को आप सिर्फ 21,000 रुपये में ऑनलाइन या निकटतम महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी 26th मई से शुरू होगी।पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा XUV 3XO में आपको दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 109bhp पावर और 200Nm टॉर्क देता है। वहीं दूसरा 129bhp पावर के साथ 230Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के जरिए आपको 115bhp पावर के साथ 300Nm पीक टॉर्क मिल रहा है। SUV में आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसमें ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट ट्रांसमिशन भी है।

यह भी पढ़े : – iphone को आँख दिखाने आया Samsung का कंटाप लुक स्मार्टफोन, देखे फीचर्स के साथ कैमरा क्वालिटी…

फीचर्स से लोडेड महिंद्रा XUV 3XO

महिंद्रा XUV 3XO में मिलने वाले इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो यहां आपको सेगमेंट में पहला और सबसे अच्छा पैनोरमिक सनरूफ मिल रहा है। वही ऑटो होल्ड फंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा 65W टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं। सुरक्षा के लिहाज से SUV में लेवल 2 ADAS, ऑल-4 डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। अलॉय व्हील्स का साइज 17-इंच है।

किफायती है कीमतें

भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमतें 7.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप वेरिएंट के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती हैं। यह 16 बाहरी और 8 मोनोटोन रंग विकल्पों में उपलब्ध है, इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट जैसी SUV से होगा।