Wednesday, March 22, 2023

Mahindra की सबसे मजबूत नई Scorpio SUV के फ्यूचरिस्टिक लुक ने Tata Sumo, Fortuner के उड़ाए होश, बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ

New Mahindra Scorpio-N SUV : Mahindra की सबसे मजबूत नई Scorpio SUV के फ्यूचरिस्टिक लुक ने Tata Sumo, Fortuner के उड़ाए होश, बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ। महिंद्रा एंड महिंद्रा की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो का जलवा बरकरार है। महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी इस एसयूवी स्कॉर्पियो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल 2022 Mahindra Scorpio-N को लॉन्च करने जा रही है। नई स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है। नई Mahindra Scorpio-N एसयूवी को कई एडवांस फीचर्स के साथ लांच लिया गया है। Mahindra Scorpio-N एसयूवी में नए स्मार्ट फीचर्स और शानदार लुक के साथ पेश किया गया है।

नई महिंद्रा स्कार्पियो एसयूवी में ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर दिए गए है

Dual LED projectors have been given in the new Mahindra Scorpio SUV

maxresdefault 2022 12 22T145347.353

नई Mahindra Scorpio-N SUV एक मस्कुलर सिक्स-स्लैट क्रोम एम्बेलिश्ड ग्रिल और नए ट्विन पीक्स के साथ मार्केट में आ रही है। इस एसयूवी में सी-शेप के एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप देखने को मिल जाते है। नई Mahindra Scorpio-N में ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर देखने को मिल जाते है। नया मॉडल स्टाइलिश दिखने वाली दोहरी एलईडी प्रोजेक्टर इकाइयों को स्पोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा महिंद्रा स्कार्पियो में डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स भी दिया गया है।

ये भी पढ़िए Bajaj ने लांच किया Platina का नया स्पोर्टी लुक, सस्ते कीमत में 80kmpl भरोसेमंद माइलेज के साथ मोबाइल चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स

महिंद्रा स्कार्पियो एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए है

maxresdefault 2022 12 22T145510.663

Features like electric sunroof have been given in Mahindra Scorpio SUV

नई Mahindra Scorpio-N एसयूवी का एक्सटीरियर और इंटीरियर का डिजाइन की बात करे तो नई महिंद्रा स्कार्पियो में फुल एलईडी लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, सभी सीटों पर एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे नए फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह SUV कार 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन के साथ आती है। इसकी तीसरी रो पर साइड फेसिंग जंप सीट की बजाए फ्रंट फेसिंग सीटें देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़िए Hyundai Creta आ रही स्मार्ट फीचर्स और जोरदार माइलेज से भरपूर, कम कीमत के साथ Brezza के छुड़ायेंगी छक्के

नई महिंद्रा स्कार्पियो एसयूवी में दमदार इंजन दिया गया है

maxresdefault 2022 12 22T145522.807

Powerful engine has been given in the new Mahindra Scorpio SUV

नई Mahindra स्कार्पियो SUV में 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाते है। इसके साथ ही डीजल इंजन का बेस वैरिएंट में 130 ps और टॉप वैरिएंट में 160 ps की पावर जनरेट के साथ आता है। महिंद्रा स्कार्पियो का टर्बो पेट्रोल इंजन के सभी वैरिएंट 170 ps की पावर दी गई है। यह इंजन ऑफ-रोडर थार से 20 ps और एक्सयूवी 700 से 30 ps ज्यादा पावर जनरेट के साथ आता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular