Friday, March 31, 2023

महिंद्रा जीतो ने फिर जीता दिल, कम कीमत में कमाई ज्यादा और बेहतरीन सेफ्टी के साथ बनाये अपना

Mahindra Jeeto: महिंद्रा जीतो ने फिर जीता दिल, कम कीमत में कमाई ज्यादा और बेहतरीन सेफ्टी के साथ बनाये अपना, भारत में भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण कमर्शियल वाहनों के प्रमुख निर्माताओं में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसके लोकप्रिय लोडिंग वाहनों में महिंद्रा जीतो ऐसा मिनी ट्रक है जो इसकी शानदार माइलेज, शकि्तशाली इंजन और ज्यादा पेलोड क्षमता के कारण ज्यादा कमाई करता है।

महिंद्रा जीतो (Mahindra Jeeto) प्लस मिनी ट्रक में कई ऐसी स्पेसिफिकेशन्स हैं जो इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को अपनी ओर खींचती हैं। यह मिनी ट्रक 600kg पेलोड केपेसिटी प्रदान करता है। इसके इंजन से 38NM का टॉर्क जनरेट होता है जो इसके प्रभावी प्रदर्शन का मुख्य कारण है। महिंद्रा जीतो का माइलेज 29.1kmpl है, इसके शानदार माइलेज से फ्यूल की ज्यादा बचत होती है और आपकी कमाई ज्यादा होगी। महिंद्रा जीतो पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इन तीनों ही ईंधन विकल्प में आता है।

maxresdefault 2022 12 23T124028.401

देखिये Mahindra Jeeto के बेहतरीन फीचर्स (See the best features of Mahindra Jeeto)

महिंद्रा जीतो प्लस मिनी ट्रक बेहतर फीचर्स के साथ आता है। बढिया फीचर्स के कारण  इसका प्रदर्शन शानदार होता है। इसमें आपको मैन्युअल स्टीयरिंग रैक या पिनअन के साथ मिलेगा। यह स्टीयरिंग 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ है। महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक में आईएफएस फ्रंट सस्पेंशन और सेमी ट्रेलिंग आर्म रियर सस्पेंशन मिलता है। इस मिनी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के अलावा ड्रम ब्रेक भी हैं। यदि आप इस मिनी ट्रक को अपने मनपसंद कलर में खरीदना चाहें तो यह डायमंड व्हाइट, सनराइज रेड और अल्ट्रामैरीन कलर में आता है। इसका केबिन डैक बॉडी ऑप्सन के साथ है। वहीं यह डे केबिन के रूप में है। इसमें ड्राइवर सीट स्टैंडर्ड टाइप है वहीं एक और यात्री के लिए आरामदायक सीट दी गई है। केबिन में ड्राइवर इनफोर्मेशन डिस्प्ले सहित बोतल स्पेस, मोबाइल चार्जर, डॉक्यूमेंट बॉक्स आदि आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

cng banner english

यह भी पढ़े:- Mahindra की Bolero कट्टा कही जाने वाली गाड़ी का नया वैरिएंट आया सामने, डिज़ाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ है नया, देखिये

जानिए Mahindra Jeeto के जबरदस्त माइलेज के बारे में (Know about the amazing mileage of Mahindra Jeeto)

महिंद्रा जीतो का माइलेज 29.1kmpl है, इसके शानदार माइलेज से फ्यूल की ज्यादा बचत होती है और आपकी कमाई ज्यादा होगी। महिंद्रा जीतो पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इन तीनों ही ईंधन विकल्प में आता है।

Mahindra Jeeto CNG Mini Truck 1

यह भी पढ़े:- नया साल नया धमाल Tata Sumo के धांसू वेरिएंट की वापसी, चीते की रफ़्तार और बेहतरीन फीचर्स से Scorpio और Fortuner को देगी धोबी पछाड़

जानिए Mahindra Jeeto की कीमत के बारे में (Know about the price of Mahindra Jeeto)

महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक (Mahindra Jeeto Mini Truck) की प्राइस इसके जानदार फीचर्स और शानदार माइलेज को देखते हुए किफायती कही जाएगी। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3.85 लाख रुपये 4.40 लाख रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular