Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलMahindra जल्द ही लॉंच करेगी अपनी Electric कारें न्यू एडिशन। ए लॉंच...

Mahindra जल्द ही लॉंच करेगी अपनी Electric कारें न्यू एडिशन। ए लॉंच होंगी महिंद्रा की लोकप्रिय कारें

भारत की देशी कारमेकर कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा धमाल कर रही है। कंपनी भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में अपने गाड़ियों को धड़ल्ले से पेश और लॉन्च करती जा रही है। कंपनी ने एक इवेंट के दौरान अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश किया है। जिससे मार्केट में तहलका मच गया दिया है। कंपनी ने अपने लंबे इंतजार के बाद में बोलेरो और स्कार्पियो को इलेक्ट्रिक मॉडल में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी इवेंट में झलक देखने को मिली है।

महिंद्रा ने साउथ अफ्रीका में एक फ्यूचरस्पेक इवेंट के दौरान आगामी गाड़ी को पेश किया है, जिसमें कंपनी ने इन गाड़ियों को लाने पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की स्ट्रैटजी और डेवलपमेंट की जानकारी दी है। वही कंपनी ने अपने बड़े प्लान का खुलास करते हुए कहा है कि कंपनी आने वाले समयय में एक्सयूवी (XUV) और बॉर्न-इलेक्ट्रिक (BE) ब्रैंड के तहत काफी सारे नए प्रोडक्ट पेश करेगी। वही भारतीय ग्राहकों के लिए खास बात ये हैं कि इन सब में कंपनी अपनी 3 टॉप सेलिंग एसयूवी बोलेरो, स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक मॉडल को भी ला रही है।

right front three quarter0 1

इन खासियत में आ रही Bolero EV और Scorpio EV

महिंद्रा बोलेरो के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को इंग्लो मोनोकॉक प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और इसके डिजाइन में भी काफी सारे फ्यूचरिस्टिंग लुक, डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। जिससे कंपनी मार्केट में टॉप लेवल की खास एसयूवी को बना रही है।

वहीं, स्कॉर्पियो ईवी में कंपनी की हालया अनवील ग्लोबल पिकअप जैसे दिखाई दे सकता है। वही ये लुक, डिजाइन के साथ ही यह फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त होगी।

वही सबसे पहले कंपनी अगले साल Mahindra XUV.e8 नाम नई ईवी को ला रही है। जोकि एक्सयूवी700 पर बेस्ड होगी। इसके बाद XUV.e9, BE.05 और BE.07 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी कतार इंडियन मार्केट में एंट्री करने के लिए लगी होगी।

maxresdefault 25

ये भी पढ़ें- lappu सा सचिन बोलने वाली महिला के ऊपर सीमा हैदर ने किया मानहनी का केस, वकील ने किया खुलासा


Mahindra XUV.e8 के खासियतों के बारे में बात की जाए तो इशमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ ही 16 स्पीकर वाला डॉल्बी एटमॉस 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, बड़ी सी स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑन-बोर्ड 5जी कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे खासियत मिलने वाली है।

RELATED ARTICLES