Tuesday, March 21, 2023

Mahindra Bolero का नया लुक हुआ लीक, एडवांस टेक्नोलॉजी और लग्जरी फीचर्स के साथ मचाएगी Auto सेक्टर में तबाही

Mahindra Bolero का नया लुक हुआ लीक, एडवांस टेक्नोलॉजी और लग्जरी फीचर्स के साथ मचाएगी Auto सेक्टर में तबाही, महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी भारत में जल्द ही एक शानदर 9 सीटर एसयूवी पेश करने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार यह एसयूवी Mahindra Bolero Neo हो सकती है आइये जानते है इस एसयूवी के बारे में और अधिक गहराई से..

महिंद्रा इंडियन मार्केट में धमाका करने वाला है। जल्द ही वह अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो का नया वर्जन महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस बाजार में उतारेगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन पिछले कुछ माह में कई मौकों पर सड़क पर इसकी टेस्टिंग होते हुए कार की एक झलक दिखी है।

जानिए Mahindra Bolero के नए डिजाइन के बारे में

maxresdefault 2023 03 06T103324.408

इससे एसयूवी के डिजाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल रही है. इसका डिजाइन और एक्सटीरियर लगभग Bolero Neo के जैसा ही है, हालांकि ज्यादा सीटों के लिए व्हीलबेस को बढ़ाया गया है. एसयूवी का साइड प्रोफाइल सात-सीटर संस्करण के समान है. लेकिन पास से देखने पर लम्बी रियर क्वार्टर ग्लास, बड़ा टेललाइट क्लस्टर, ज्यादा घुमावदार टेलगेट, और नया रियर बम्पर नजर आता है।

यह भी पढ़े:- Maruti Suzuki ने अपनी इन तीन गाड़ियों को किया अपडेट, ये नए फीचर्स दिलाएंगे सफर का मजा

जानिए नई Mahindra Bolero के दमदार इंजन की खासियत

Mahindra Bolero Neo Plus की सबसे बड़ी खासियत है कि यह लॉन्ग रूट 9 सीटर कार है। इसका व्हीलबेस पुरानी बोलेरो से थोड़ा बड़ा है। हालांकि बाहर से देखने में आप इसके अंदर के साइज का अंदाजा नहीं लगा सकते। लेकिन सफर में आराम व लग्जरी में यह कार इनोवा को भी टक्कर देगी।

maxresdefault 2023 03 06T103314.378

जब TUV300 में 1.5L 3-सिलेंडर डीजल इंजन था तब TUV300 प्लस ने स्कॉर्पियो से बड़ा 2.2L 4-सिलेंडर डीजल इंजन उधार लिया था. बड़ा इंजन 9 सवारियों और एक भारी बॉडी-ऑन-फ़्रेम वाहन को खींचने में मददगार है. इस बार यह स्पष्ट नहीं है कि वे 2.2L इंजन के साथ जारी रखेंगे या ज्यादा पावरफुल 1.5L टर्बो डीजल इंजन लाएंगे, जो Marazzo में काम करता है।

यह भी पढ़े:- डैशिंग लुक, शानदार माइलेज और लग्जरी फीचर्स के साथ आ रही है New Maruti Ertiga, होगी महिंद्रा Bolero की छुट्टी

maxresdefault 2023 03 06T103253.220

जानिए नई Bolero की कीमत के बारे में

इसका टर्बो डीजल इंजन वर्जन भी आएगा। बता दें काफी समय से मीडियो रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि महिंद्रा थार का भी लंबा व्हीलबेस वर्जन आने की योजना है। लेकिन इससे पहले महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस इंडियन मार्केट में बिजली गिराने को तैयार है। इस SUV की शुरूआती कीमत 10 लाख एक्स शोरुम होने का अनुमान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular