Mahindra Bolero के बिल्कुल नए अंदाज के सामने Innova, Scorpio का हुआ पत्ता कट, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से दिलो पर कर रही राज। महिंद्रा की बोलेरो एसयूवी की अपना अलग ही क्रेज मार्केट में चला आ रहा है। महिंद्रा बोलेरो सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। महिंद्रा कंपनी अपनी बोलेरो को अब नए अवतार में लाने जा रही है। नई महिंद्रा बोलेरो के शानदार लुक और बेहतरीन माइलेज से सबकी पहली पसंद बनी हुई है।
नई महिंद्रा Bolero एसयूवी में नया लोगो दिया गया है

महिंद्रा बोलेरो के लुक की बात करे तो नई bolero SUV में कंपनी का नया लोगो दिया गया है। इसके अगले हिस्से में फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है और ये टॉप मॉडल के साथ मिल सकते हैं। इसका हेडलैंप पहले जैसी डिजाइन वाला है लेकिन इसके अंदर की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल जाता है। Mahindra कंपनी इस नई bolero SUV के साथ नए फीचर्स भी शामिल है।
महिंद्रा बोलेरो में नए एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है

Mahindra Bolero में बदला हुआ डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री देखा जा सकता है। इसके अलावा नए फीचर्स और बदला हुआ केबिन दिया गया है। महिंद्रा बोलेरो एसयूवी में चारों पावर विंडो, 4 स्पीकर के साथ 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, फॉग लाइट, मैनुअल डिमिंग IRVM, रियर वॉशर और वाइपर, सेंटर में MID के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैनई महिंद्रा बोलेरो कार के साथ एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट जैसे धमाकेदार फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए – TVS Raider आ रही अब टीएफटी स्क्रीन और भरमार एडवांस फीचर्स में, किफायती कीमत मे तगड़े माइलेज के साथ दिलो पर कर रही राज
नई महिंद्रा बोलेरो एसयूवी में पॉवरफुल और मजबूत इंजन दिया गया है

इंजन की बात करे तो नई Mahindra bolero एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बो-चार्ज्ड डीजल इंजन देखा जा सकता है। यह इंजन 75 bhp की पावर और 210 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है यह इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल जाते है। महिंद्रा बोलेरो एसयूवी एक लीटर डीजल 16.7 km तक चल सकती है। तीन सिलेंडर वाला होने के बाद भी ये इंजन पॉवरफुल है। यह इंजन तेजी से बोलेरो को स्पीड प्रदान करता है।