Friday, March 31, 2023

महेश भट्ट की बहु ने खोले महेश भट्ट के काले कारनामों का पिटारा, बोली- ‘फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े डॉन….’

महेश भट्ट की बहु ने खोले महेश भट्ट के काले कारनामों का पिटारा, बोली- ‘फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े डॉन….’, Mahesh Bhatt इससे पहले भी कई बार चर्चाओं में रहे हैं यहां तक कि उनके संबंध पूजा भट्ट से भी बताए जाते हैं अब आपको बता रहे हैं कि महेश भट्ट की बहू ने महेश भट्ट के बारे में कुछ खास बातें बताई हैं जो उनके काले करतूतों के बारे में बताते है।

महेश भट्ट कुछ समय पहले सुशांत सिंह राजपूत के मरने के बाद फिल्म इंडस्ट्री महेश भट्ट को लेकर में बवाल मचा हुआ था फिल्म जगत से जुड़े पोस्ट भी शेयर किए गए थे। ऐसे में रवीना लोथ महेश भट्ट के बारे में एक वीडियो वायरल कर उनका पर्दाफाश किया है रवीना लोथ महेश भट्ट के भतीजे समर की पत्नी हैं।

image 1102

यह भी पढ़े:- तारक मेहता के भिड़े मास्टर की बेटी सोनू हो गयी है बेहद हॉट, वायरल तस्वीरें देख उड़े फैंस के तोते, देखिये

महेश भट्ट की बहु ने महेश भट्ट के कारनामो से हटाया पर्दा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो को रवीना ने अपने इंस्टाग्रा पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने पति समर से तलाक लेना चाहती हैं क्योंकि उनके पति के संबंध कई और औरतों से हैं और वह उन औरतों को ड्रग्स सप्लाई भी करते हैं उन्हें अपने पति के पास भी कई आपत्तिजनक चीजें प्राप्त हुई हैं वहीं उन्होंने दूसरी तरफ यह भी बताया कि महेश भट्ट इस बारे में सब कुछ जानते हैं। उन्होंने महेश भट्ट के बारे में बताया कि महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े डॉन हैं अगर कोई महेश भट्ट को फॉलो नहीं करता है तो वह उनका जीना हराम कर देते हैं ।

Untitled 52

यह भी पढ़े:- ‘बालिका वधु’ की छोटी आनंदी दिखने लगी है ग्लैमरस, कातिल हुस्न से गिराती है फैंस के दिलों पर बिजलियाँ, तस्वीरें देख फैंस हुए घायल

रवीना ने लगाये गंभीर आरोप

Mahesh Bhatt की बहू रवीना ने यहां तक कहा कि अगर उनके साथ या उनके परिवार वालों के साथ कुछ अप्रिय होता है तो इसका जिम्मेदार मुकेश भट्ट, महेश भट्ट, साहिल सहगल, सुमित सभरवाल और कुमकुम सहगल को माना जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular