HomeBollywoodमहेश भट्ट और बेटी पूजा भट्ट के लिपलॉक से Bollywood में मची...

महेश भट्ट और बेटी पूजा भट्ट के लिपलॉक से Bollywood में मची थी खलबली, महेश भट्ट बोले- बेटी न होती तो…..

महेश भट्ट और बेटी पूजा भट्ट के लिपलॉक से Bollywood में मची थी खलबली, महेश भट्ट बोले- बेटी न होती तो….., फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक्टर ना सिर्फ अपनी बेहतरीन फिल्मों बल्कि बेबाक बयानी और किसी ना किसी कंट्रोवर्सी के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. आज हम आपको महेश भट्ट की लाइफ से जुड़ी कुछ बड़ी कंट्रोवर्सीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि महेश भट्ट की पहली शादी लॉरेन ब्राइट से महज 20 साल की उम्र में हुई थी. लॉरेन ने ही बाद में अपना नाम बदलकर किरण भट्ट (Kiran Bhatt) रख लिया था. इस शादी से महेश भट्ट के घर दो बच्चों पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) का जन्म हुआ था. हालांकि, किरण और महेश की शादीशुदा लाइफ में जल्द एक भूचाल आने वाला था।

यह भी पढ़े:- जेठालाल के बापू जी बोले तो ‘चम्पक चाचू’ के पास है बबिता जी से सुन्दर पत्नी, खूबसूरती देख बूढ़े भी पकड़ लेते जवानो की…

maxresdefault 2023 02 04T122046.442

परवीन बॉबी से रिश्ते के चलते वाइफ किरण से हुए रिश्ते ख़राब

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश भट्ट एक समय बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस परवीन बॉबी के साथ सीरियस रिलेशन में थे. इस अफेयर का असर महेश भट्ट की मैरिड लाइफ पर पड़ा था जिसके चलते वाइफ किरण के साथ उनके संबंध हमेशा-हमेशा के लिए खराब हो गए थे. वहीं, किरण को तलाक दिए बिना, धर्म बदलकर महेश भट्ट ने साल 1986 में सोनी राजदान से शादी कर ली थी।

यह भी पढ़े:- Urfi Javed ने किया बड़ा खुलासा, खुद को बताया प्रेग्नेंट! बिना शादी के कैसे हुआ ये चमत्कार, जानिए पूरी सच्चाई उर्फी की जुबानी

maxresdefault 2023 02 04T121930.835

महेश भट्ट की बेटी पूजा के साथ लिपलॉक से हुई आलोचना

महेश भट्ट एक बड़ी कंट्रोवर्सी के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं. असल में महेश भट्ट ने बेटी पूजा भट्ट के साथ स्टारडस्ट मैगजीन के लिए एक फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट में महेश भट्ट और पूजा लिपलॉक करते दिखे थे. इस फोटोशूट के बाद महेश भट्ट की खूब आलोचना हुई थी. यही नहीं महेश भट्ट बेटी पूजा को लेकर यहां तक कह चुके हैं कि पूजा यदि उनके बेटी ना होतीं तो वे उनसे शादी तक कर लेते।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments