महेश बाबू के भाई करने जा रहे चौथी शादी, फैंस का दिमाग चकराया, बोले- ‘यह पहली शादी के लाले और इनको…..’, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के सौतेले भाई नरेश बाबू चौथी बार शादी करने जा रहे हैं. नरेश बाबू ने न्यू ईयर के मौके पर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पवित्रा लोकेश (Pavitra Lokesh) संग शादी करने की अनाउंसमेंट कर दी है. नरेश बाबू ने पवित्रा को लिप किस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सुपस्टार महेश बाबू के सौतेले भाई की चौथी शादी के बारे में जानने के बाद नेटीजन्स भौचक्के रह गए हैं. सोशल मीडिया पर नरेश बाबू को शादी को लेकर बेस्ट विशेज देने के साथ लोग ट्रोल भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े:- Urfi Javed और Abdu Rojik का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स ने उर्फी पर की भद्दे-भद्दे कमेंट की बौछार, देखिये
नरेश बाबू करने जा रहे है चौथी शादी

महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश बाबू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह और पवित्रा लोकेश एक रोमांटिक सेटअप में नजर आ रहे हैं. चॉकलेट केक से लेकर हाथों में वाइन के ग्लास लिए दोनों ने अपनी शादी का अनाउंसमेंट खास अंदाज में किया है. नरेश बाबू के चौथी बार शादी करने की घोषणा ने नेटीजन्स को एक्टिव कर दिया है, लोग उन्हें बधाई देने के साथ-साथ जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तो नरेश बाबू के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, अपनी यहां पहली शादी के लाले पड़े हुए हैं।

जानिए नरेश बाबू के वर्कफ़्रंट के बारे में
महेश बाबू के भाई नरेश बाबू भी साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं. नरेश बाबू अब तक करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके हैं. नरेश बाबू की लव लाइफ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित लव लाइफ रही है. एक्टर ने अब तक तीन शादियां की हैं, जो किन्हीं ना किन्हीं कारणों से टूट गई हैं. नरेश बाबू अब चौथी बार शादी करने जा रहे हैं, एक्टर की होने वाली पत्नी पवित्रा लोकेश एक कन्नड़ एक्ट्रेस हैं। महेश बाबू के भाई ने नए साल पर होने वाली पत्नी पवित्रा लोकेश को लिपलॉक किस कर शादी के लिए किया प्रपोज़।