महंगे फोन्स की अक्ल ठिकाने लगाने आया Realme का यह तूफानी स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Realme Narzo 60 Series: महंगे फोन्स की अक्ल ठिकाने लगाने आया Realme का यह तूफानी स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स. देश के टेक्नोलॉजी बाजार में कई वर्षो से व्यापार कर रही चायनीज कंपनी Realme ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे जबरदस्त Realme Narzo 60 सीरीज को पेश कर दिया गया है. कंपनी ने अपनी इस सीरीज में दो मॉडल Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है .बता दे की इन दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है. कंपनी ने इस सीरीज को धमाकेदार फीचर्स के साथ उतारा है. आइये जाने Realme Narzo 60 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और आकर्षक फीचर्स के बारे में …

Realme Narzo 60 सीरीज का प्रीमियम डिज़ाइन

image 461

Realme Narzo 60 सीरीज की बात करे तो आपको बता दे की इसका डिज़ाइन काफी लुभावना और प्रीमियम है. यह वाकई लोगों को उत्साहित करने वाला स्मार्टफोन है. फोन में पीछे की तरफ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड है और वीगन लेदर बैक वर्जन में आता है. वेनिला मॉडल में फ्लैट डिस्प्ले है, तो वहीं प्रो में कर्व्ड स्क्रीन मिल रही है. प्रो वेरिएंट में न केवल पैनल बड़ा है बल्कि चारों तरफ काफी कम बेजल्स मिल रहे हैं. यह स्मार्टफोन वाकई में हर किसी को काफी पसंद आ रहे है।

यह भी पढ़े: 6000mAh की पावरफुल बैटरी और लाजवाब फीचर्स के साथ तबाही मचा रहा Samsung का यह 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत

Realme Narzo 60 सीरीज के अमेज़िंग डिस्प्ले

image 462

अगर हम Realme Narzo 60 सीरीज के अमेज़िंग डिस्प्ले के बारे में बात करे तो कंपनी ने अपने Realme Narzo 60 स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले फुल स्क्रीन के साथ देखने को मिलता है. वहीं Narzo 60 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10-बिट 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है. Narzo 60 में एक डाइमेंशन 6020 चिप है, जबकि Narzo 60 Pro एक अधिक शक्तिशाली डाइमेंशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित है. दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित कार्य करते है Realme UI 4.0 को बूट करते हैं. यह स्मार्टफोन काफी दमदार और आकर्षक है।

महंगे फोन्स की अक्ल ठिकाने लगाने आया Realme का यह तूफानी स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

Realme Narzo 60 सीरीज की शानदार कैमरा क्वालिटी

Realme Narzo 60 सीरीज को कमपनी ने शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ पेश किया है। अगर हम वेनिला मॉडल में कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगो के लिए इसमें 64MP प्राइमरी सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है. वहीं, प्रो वेरिएंट OIS-असिस्टेड 100MP का प्राथमिक कैमरा और 16MP फ्रंट-फेसिंग शूटर से लैस है. इसके अतिरिक्त, इन दोनों में 2MP का डेप्थ सेंसर भी आपको देखने को मिलता है.

यह भी पढ़े: यहां 18,200 रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 13 Mini स्मार्टफोन, तगड़ा डिस्काउंट ऑफर देख खरीदने को टूट पड़े ग्राहक

Realme Narzo 60 सीरीज की शक्तिशाली बैटरी

image 463

आपको जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अपने इन दोनों में स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप के लिए 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी है. लेकिन Narzo 60 Pro, लना में 67W पर तेजी से चार्ज होता। तथा Narzo 60 के 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है इसके अलावा दोनों में डुअल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आती है. हालांकि, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट केवल वेनिला मॉडल पर पाया जा सकता है. साथ ही इन स्मार्टफोन की कीमत भी कभी कम है।