महज 6 लाख की कीमत में मिल गया Creta का तोड़, शानदार लुक के साथ फीचर्स की भी है भरमार, मार्केट में लक्ज़री लुक के साथ किफायती कीमत वाली कारो की बढ़ती डिमांड देखते हुए Nissan ने अपनी एक धांसू SUV को मार्केट में उतारा है, जिसमे कंपनी द्वारा काफी यूनिक लुक दिया गया है. इसके साथ इसमें आपको दमदार इंजन के साथ शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे। तो आईये जानते है Nissan की इस धांसू SUV की खासियत के बारे में
Nissan Magnite में ब्रांडेड फीचर्स की है भरमार
Nissan Magnite में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, जिसमे आपको 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए एडीएएस और एयरबैग देखने को मिलते है और वही इस कार में ब्लैक इंटीरियर एक्सेंट और डोर ट्रिम इंसर्ट दिया गया है इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लैक रूफ लाइनर, ब्लैक सन वाइज़र और ब्लैक डोर ट्रिम्स दिए गए हैं कार में 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर कैमरा, रियर एसी वेंट के साथ सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिलती है।
महज 6 लाख की कीमत में मिल गया Creta का तोड़, शानदार लुक के साथ फीचर्स की भी है भरमार

Nissan Magnite का दमदार इंजन
Nissan की इस धांसू SUV में मिलने वाले दमदार इंजन की बात करे तो आपको इसमें मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 71 बीएचपी और 96 एनएम की पीक पावर जेनरेट करता है और इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलता है, जो 99 बीएचपी और 152 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है बाद वाले को CVT विकल्प मिलता है।
महज 6 लाख की कीमत में मिल गया Creta का तोड़, शानदार लुक के साथ फीचर्स की भी है भरमार

Nissan Magnite की कीमत
Nissan Magnite की कीमत की अगर बात की जाये तो इस धांसू SUV की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से स्टार्ट है. और 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सूत्रों के मुताबिक New Nissan magnite का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Brezza जैसी दिग्गज कारो से होगा।