महज 40,000 रूपये की कीमत अदा कर घर के आँगन में खड़ी करे इलेक्ट्रिक स्कूटर, चार्मिग लुक के साथ मिलेगी 130 KM की रेंज

By Desk

Published on:

Follow Us
महज 40,000 रूपये की कीमत अदा कर घर के आँगन में खड़ी करे इलेक्ट्रिक स्कूटर, चार्मिग लुक के साथ मिलेगी 130 KM की रेंज

महज 40,000 रूपये की कीमत अदा कर घर के आँगन में खड़ी करे इलेक्ट्रिक स्कूटर, चार्मिग लुक के साथ मिलेगी 130 KM की रेंज।भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है. कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है. ऐसे में कई कंपनियां बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सस्ते दाम पर पेश कर रही हैं. ROMAI FALCON 48V ऐसा ही एक शानदार स्कूटर है. महज़ ₹40,000 में यह 130 किलोमीटर की रेंज और 65 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देता है.

मुख्य आकर्षण

ROMAI FALCON 48V के साथ आपको मिलते हैं ढेरों खास फ़ीचर्स जैसे:

  • डिजिटल स्पीडोमीटर
  • डिजिटल ओडोमीटर
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम
  • LED हेडलाइट इत्यादि

कोई रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस नहीं

अगर किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे कम है, तो उसके लिए लाइसेंस नहीं चाहिए. निर्माता कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर के लिए रजिस्ट्रेशन की भी कोई ज़रूरत नहीं है.

ROMAI FALCON 48V के बैटरी विकल्प

आपको ROMAI FALCON 48V के साथ दो तरह की बैटरी मिलती है:

  • लिथियम आयन बैटरी: 60-70 किलोमीटर की रेंज
  • लेड एसिड बैटरी: 100-130 किलोमीटर की रेंज

ROMAI FALCON 48V स्कूटर के अन्य फ़ीचर्स

इसमें और भी फ़ीचर्स हैं जो शानदार हैं:

  • दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक
  • ट्यूबलेस टायर
  • एंटी-थेफ़्ट अलार्म सिस्टम
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • LED हेडलाइट

बस ₹40,000 में आपका

यह एक कम गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसके लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है. 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति और 130 किलोमीटर की रेंज के साथ, यह ROMAI FALCON 48V इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ ₹40,000 में उपलब्ध है!